
4 विकास कार्यांे के लिए 8 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प अनुसार जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन द्वारा 4 कार्याे के लिए 8 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे के संपादन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा दुर्ग (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम कुथरेल में सांस्कृतिक भवन चन्द्राकर पारा में अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम थनौद में सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम जंजगिरी वार्ड नं. 18 महावीर चौक में पीपल पेड़ के पास सौन्दर्यीकरण (पीचिंग) कार्य के लिए 1 लाख 60 हजार रूपए एवं ग्राम भेड़सर वार्ड नं 03 तुलाराम के घर से पानी टंकी तालाब तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 1 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
4 लाख रूपए की लागत से होगा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
दुर्ग / जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प अनुसार जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन द्वारा विधानसभा पाटन में विकास कार्य के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्याे के संपादन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा पाटन अंतर्गत ग्राम औसर में भाठापारा कला मंच के पास अतिरिक्त कक्ष एवं सीमेंटीकरण के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान – डेंगू के 01 नये प्रकरण मिले
दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 06 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 नये प्रकरण मिले है। वर्तमान में 10 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव का नया मरीज मरोदा सेक्टर का रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 123926 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 161391 जिनमें से 59668 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 95209 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 126664 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल सभी सामु.स्वा. केन्द्र/प्राथ. स्वा. केन्द्र, शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
चौदह विषय विशेषज्ञ चिकित्सक की संविदा नियुक्ति
दुर्ग / कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंध कार्यकारिणी समिति जिला खनिज न्यास संस्थान दुर्ग के प्रशासकीय अनुमोदन से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चौदह विषय चिकित्सक विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार डॉ. उत्कर्ष त्रिपाठी मेडिकल स्पेशीलिस्ट को जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ. रोशन कुमार साहू एनसथेसिया को खण्ड चिकित्सा अधिकारी निकुम के अधीन जिला दुर्ग, डॉ. विभा साहू एनसथेसिया को जिला चिकित्सालय दुर्ग को एवं सिविल अस्पताल सुपेला, डॉ. रूचि ठाकुर शिशुरोग विशेषज्ञ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, डॉ. दीक्षा सुरी शिशु रोग विशेषज्ञ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, डॉ. श्रीमती आकांक्षा बिजौरा शिशुरोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा, जिला दुर्ग, डॉ. हितेन्द्र देव माइक्रो बायोलॉजिस्ट को जिला चिकित्सालय एवं आर.टी.पी.सी.आर. लैब दुर्ग, डॉ. कल्पना जेफ नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ. श्रुति सी. शीलावंत स्त्रीरोग विशेषज्ञ सिविल अस्पताल सुपेला, डॉ. अर्चना राठौर स्त्रीरोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा एवं बोरी, डॉ. स्वाति शुक्ला स्त्रीरोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट, डॉ. दीपक कश्यप सर्जरी विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, डॉ. योगेश कुमार शर्मा सर्जरी विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग तथा डॉ. वैभव राठी सर्जरी विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में पदस्थापना की गई है।
विधानसभा निर्वाचन-2023 नोडल अधिकारी संशोधित
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत पूर्व में जारी नोडल अधिकारी सूची में संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर गोकुल राम रावटे को पोस्टल बैलेट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन को नाम निर्देशन पत्र का नोडल अधिकारी, नगर निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन को विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंधित समस्त प्रकार की अनुमति जारी किये जाने हेतु नोडल अधिकारी, सहायक राज्य कर अधिकारी गणेश राम महेश्वरी को सहायक नोडल अधिकारी मीडिया तथा शासकीय पॉलीटेकनिक के सहायक ग्रेड-3 सौरभ कुलकर्णी को आदेश क्रमांक 1940 के अनुसार अनुक्रमांक 12 के कॉलम 3 में नोडल के सहायक कर्मचारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे