
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों को प्रशिक्षण दिए जाने बीआईटी कॉलेज के सभागार में प्रातः 11.00 बजे से जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर्स ट्रेनर्स में निर्वाचन संबंधी नियमों एवं मतदान की समस्त प्रक्रियाओं की बेहतर समझ बन सके, इस आशय से प्रशिक्षण के उपरांत टेस्ट (स्व -आंकलनो आयोजित किया गया। आंकलन में मतदान केन्द्रों में मतदान दलों की भूमिका के साथ-साथ मतदान हेतु प्रयोेग में लाये जाने वाले मशीनों, प्रपत्रों, प्रारूपों, एवं अन्य सामग्रियों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया।
इस आंकलन को लेने का एक मात्र उद्देश्य यह था, कि मास्टर ट्रेन्स को निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु निपुण किया जा सके ताकि निर्वाचन कार्य सफलता पूर्वक संपादित किया जा सके। इन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को राज्य से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर विनय कुमार सोनी, एस.डी. एम. व संयुक्त कलेक्टर धमधा, लवकेश कुमार धु्रव, डिप्टी कलेक्टर व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, एल.के.भारती, प्राध्यापक अंजय कुमार तिवारी, व्याख्याता एवं अन्य द्वारा प्रशिक्षण प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित समस्त मास्टर ट्रेनर्स को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को मतदान हेतु प्रेरित करने जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डॉ पुष्पा पुरूषोत्तमन, तनवीर अकिल, नवनीत राम, शुभेन्दु सिंह, कमलेश साहू, घनश्याम साह, विजय देवांगन, कु. हेमा सिंह भी उपरिथत थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे