छत्तीसगढ़भिलाई

वार्ड 06 एवं 19 38 में विकास कार्य के लिए सभापति एवं जोन अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन…

भिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में आवागमन को बेहतर बनाने निरंतर कार्य किए जा रहे है, इसी के अंतर्गत आज वार्ड 06 एवं वार्ड 19 में 38 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निमार्ण कार्य की शुरूआत करने सभापति गिरवर बंटी साहू, वैशालीनगर जोन कार्यालय अध्यक्ष रामानंद मौर्य एवं पार्षदों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया।

वार्ड 06 एवं 19 38 में विकास कार्य के लिए सभापति एवं जोन अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन...

भूमिपूजन के दौरान जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या ने कहा कि संबोधित करते हुए कि कहा निगम प्रशासन पूरे निगम क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कर रही है, उन्होंने कहा की और भी विकास कार्य आगे किए जाएंगे। वार्ड क्रमांक 19 में आज दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। जिसमें निकेतन रामनगर से गुरु नानक शादी बारात घर तक अनुमानित लागत 25 लाख एवं दूसरा कार्य रामनगर में रामनगर में बट वृक्ष लाइन से लेकर चैधरी निवास तक सीसी रोड का निर्माण अनुमानित लागत 3 लाख इस भूमि पूजन किया गया।

इसी प्रकार वार्ड 06 में भी सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। सीमेंटीकरण सड़क बनने से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को गडढे से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चवन राम साहू कुंभ साहू बलदाऊ पिपरिया, राजेंद्र, एकांत साहू संजय बोबडे, पवन, विजय, अजय, राजेंद्र मौर्य, राजा, अजय कुशवाहा, राम, सुभाष मौर्य, निगम के इंजीनियर रीमा हूमने सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button