व्यापार

Gold Price Today: चांदी हो गई सस्ती, सोने की बढ़ी चमक, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट…

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 6 अक्टूबर, 2023 को सोने के दाम में आज यानी शुक्रवार को उछाल देखने को मिला है. वहीं, चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत बढ़कर 57,400 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत घटकर 70,900 रुपये प्रति किलो रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये चढ़कर 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

दूसरी ओर चांदी की कीमत 400 रुपये के नुकसान के साथ 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी

विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,822 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी गिरावट के साथ 20.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

देश के 55 नए जिलों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य

बता दें कि सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ा दिया है. सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का तीसरा चरण देश के 55 जिलों में लागू हो गया है. यह देश के 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगा. हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत 23 जून, 2021 को हुई थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button