छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मंच, शेड एवं पुस्तकालय निर्माण हेतु 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद विजय बघेल की अनुशंसा पर भिलाई व दुर्ग में 2 निर्माण कार्याे के लिए 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर 2 बीएसएनएल चौक के पास मंच एवं शेड निर्माण हेतु 7 लाख रूपए एवं दुर्ग शहर के अधिवक्ता संघ में पुस्तकालय एवं बैठक व्यवस्था हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत दुर्ग, पाटन एवं धमधा तीनों विकासखण्डों में होंगे 40 लाख रुपए की लागत से 5 विकास कार्य

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 5 निर्माण कार्याे के लिए 49 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 15 लाख, विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 5 लाख एवं विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 20 लाख रूपए के निर्माण कार्य शामिल है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत वि.ख. दुर्ग के वार्ड क्र. 10 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, वार्ड क्र. 09 के निरंकारी सत्संग चौक के पास सौदर्यीकरण कार्य हेतु एवं वार्ड क्र. 16 शिवपुरी में मानस मंच के पास सार्वजनिक डोम शेड निर्माण सहित 3 कार्य हेतु 5-5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है।
इसी प्रकार वि.ख. पाटन के ग्राम मोरिद, सार्वजनिक सामुदायिक भवन साहू पारा के पास शौचालय एवं किचन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपए एवं वि.ख. धमधा के वार्ड क्र. 09 में सार्वजनिक डोम शेड निर्माण हेतु 20 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

अहिवारा में 18.64 लाख रुपए की लागत से डोम शेड व सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत विकासखण्ड दुर्ग एवं विकासखण्ड धमधा में विकास कार्य हेतु 18 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत दुर्ग के वार्ड क्र. 01 में नगर पालिका निगम जामुल तालाब के पास डोम शेड निर्माण हेतु 8 लाख 66 रूपए एवं विकासखण्ड धमधा के ग्राम बानबरद देवांगन पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 9 लाख 98 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

साजा में 6 विकास कार्यों हेतु 6 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र साजा अंतर्गत विकासखण्ड धमधा में 6 विकास कार्य हेतु कुल 6 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटवानी के आश्रित ग्राम धुमा में जैतखाम के पास मंच में ग्रील लगाने के कार्य हेतु, ग्राम पंचायत बिरेझर बाजार चौक में मंच का फ्लोरिंग कार्य एवं ग्रील लगाने के कार्य हेतु 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत परसकोल में, ग्राम पंचायत सोनेसरार गौठान में एवं ग्राम पंचायत रहटादाह के आश्रित ग्राम मोतिमपुर में नंदी के पास सहित तीनों स्थानों में चबूतरा निर्माण हेतु 1-1 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत मडियापार गौठान में नंदी के पास मंच निर्माण हेतु 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत 44.53 लाख रूपये स्वीकृत

दुर्ग / जिले के दुर्ग और पाटन विकासखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत 4 विकास कार्यों के लिए 44 लाख 53 हजार रूपए की राशि अनुशंसित की गई है। जिसमें विकासखंड पाटन के अंतर्गत 3 कार्यों के लिए 35 लाख 61 हजार एवं विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 8 लाख 92 हजार रूपए की लागत के विकास कार्य शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड पाटन अंतर्गत ग्राम दरबार मोखली में शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु 2 लाख, ग्राम गातापार स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु 2 लाख एवं ग्राम भनसुली (के) में मनरेगा अंतर्गत मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 31 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार विकासखण्ड दुर्ग के ग्राम पुरई में पुराने पंचायत भवन परिसर में व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य हेतु 8 लाख 92 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यों का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी।

65 विकास कार्यों हेतु 1 करोड़ 10 लाख 97 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) अंतर्गत 65 निर्माण कार्याे के लिए 1 करोड़ 10 लाख 97 हजार 74 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम करगाडीह गौरा चौक पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम करगाडीह शीतला तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए, ग्राम कातरो तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम कोकड़ी शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कोड़िया साहू पारा पास शासकीय सामुदायिक भवन में टाईल्स कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम कोलिहापुरी आबादी पारा अंबेडकर चौक पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम कुथरेल चन्द्राकर पारा शास. मद से निर्मित सांस्कृतिक भवन में सीढ़ी व आईल्स कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम कुथरेल गौरा गुड़ी चौरा के पाससार्वजनिक चबूतरा में टाईल्स व शेड निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कुथरेल पूर्व मा.शा. बालक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम मचांदुर शनिमंदिर चौक के पास सार्वजनिक शेड व चेकर टाईल्स कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम मचांदुर हनुमान चौक में सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम मतवाराी सहाडादेव के पास सीमेंटीकरण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम बिरेझर बाजार चौक् भठापारा पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम बिरेझर बस्ती पारा शासकीय मंगल भवन में मरम्मत कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम बिरेझर भाठापारा गौरा चौरा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम रिसामा संतोष घर के पास इंदिरा आवास पारा सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम रिसामा कुल 05 नग शासकीय मद से निर्मित सार्वजनिक मंचो का संधारण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम थनौद देवांगन पारा में सार्वजनिक भवन के पास पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम थनौद बाजार चौक भाठापारा पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम चिंगरी बड़े तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम चिरपोटी दुर्गा मंच के पास सार्वजनिक मंच संधारण व सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम चिरपोटी नहर स्टाप डेम के दोनो तरफ दरोगा खेत पास सीमेंटीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य 3 लाख रुपए, ग्राम निकुम पटेल पारा शास. मद से निर्मित भवन में आहाता व शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम हनोदा सार्वजनिक जयस्तंभ चौक में स्टील ग्रील घेरा कार्य हेतु 49 हजार 746 रुपए, ग्राम भानपुरी वार्ड 04 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम भानपुरी शिव मंदिर चौक में सार्वजनिक स्टील रेलिंग कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम पाउवारा कंकालीन तालाब पास सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम पुरई रमणकपुर दुर्गा मंच पास सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी भाठा में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी भाठापारा वार्ड 05 सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम डुमरडीह वार्ड 20 मंगल भवन पास शास. मद से निर्मित भवन में बाडण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम चंदखुरी वार्ड 17 सार्वजनिक मंच व कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम चंदखुरी वार्ड 19 दुर्गा मंच के पास शासकीय भवन मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 916 रुपए, ग्राम चंगोरी आवास पारा लक्ष्मी मंच के पास शासकीय भवन का छत मरम्मत कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम चंगोरी मानस भवन पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम जंजगिरी दुर्गा चौक आबादी पारा में सार्वजनिक स्टील रेलिंग कार्य हेतु 49 हजार 747 रुपए, ग्राम जंजगिरी साहू पारा ससार्वजनिक सामुदायिक भवन से सतनाम पारा भवन तक तार जाली घेरा कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 847 रुपए, ग्राम अंजोरा ख मंगल भवन पास आबादी पारा सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 49 हजार 775 रुपए, ग्राम अंजोरा ख शा.उ.मा.शाला में मंच व शेड निर्माण हेतु 1 लाख 99 हजार 911 रुपए, ग्राम आमटी साहू पारा सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम आमटी आंगनबाड़ी केंन्द्र क्र. 02 शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम नगपुरा साहू पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए एवं ग्राम रसमड़ा शीतला पारा सरस्वती मंच पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार ग्राम कातरो कुवांरी माता मंदिर के बाजू व दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम पीपरछेड़ी निषाद पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम खुरसुल नया पंचायत भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 953 रुपए, ग्राम विनायकपुर शीतला पारा सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम उमरपोटी पंचायत भवन पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में किचन शेड व बाउण्ड्रीवाल कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम मतवारी एल.पी.टेंक बांध में हीरा साहू खेत के पास वॉल पीचिंग कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 953 रुपए, ग्राम धनोरा सार्वजनिम भवन में किचन शेड व स्टोर रूम निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 99 हजार 657 रुपए, ग्राम धनोरा साई मंदिर के पास सार्वजनिक भवन में कक्ष निर्माण 2 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम घुघसीडीह हनुमान चौक में सार्वजनिक ग्रील कार्य हेतु 49 हजार 842 रुपए, ग्राम घुघसीडीह बांधा तालाब घासीदास नगर दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए, ग्राम खम्हरिया भाठापारा दुर्गा मंच पास शासकीय भवन का छत मरम्मत कार्य हेतु 49 हजार 716 रुपए, ग्राम खांड़ा शासकीय मद से निर्मित महिला भवन का संधारण कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम खांड़ा पी.डी.एस.भवन शासकीय मद से निर्मित सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खोपली वार्ड 09 सतनाम भवन पास सार्वजनिक मंच में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खापली गोड़पारा में सार्वजनिक भवन में शेड निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खुरसुल गौरा चौरा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम खुर्सीडीह जैतखाम के पास सीमेंटीकरण कार्य हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम खुर्सीडीह बीच बस्ती कलामंच के पास सार्वजनिक मंच के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम बोरई घासीदास कलामंच सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम बोरई दशहरा मैदान रामलीला मंच पास सार्वजनिक मंच व शेड निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार 686 रुपए एवं ग्राम बोरीगारका बडे़ तालाब के पास दशगात्र शेड निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 925 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

06 विकास कार्यों हेतु 17 लाख 49 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा 06 निर्माण कार्याे के लिए 17 लाख 49 हजार 214 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) अंतर्गत 04 निर्माण कार्याे के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए तथा दुर्ग (नगर) अंतर्गत 02 निर्माण कार्याे के लिए 9 लाख 99 हजार 214 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम कुथरेल नंदी देव पारा के सार्वजनिक प्रांगण में ग्रील घेरा कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम थनौद निषाद पारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल एवं शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम रसमड़ा गांधी विद्या शाला के पास शासकीय मद से निर्मित सामुदायिक भवन में सार्वजनिक कक्ष व शौचालय निर्माण हेतु 3 लाख रुपए एवं ग्राम उमरपोटी सार्वजनिक सामुदायिक भवन साहू पारा में रसोई एवं शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (नगर) के अंतर्गत वार्ड क्र. 52 सुदर नगर बोरसी दुर्ग में मनीष पटेल के निवास से खान जी के निवास तक सी.सी.रोड कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार 948 रुपए एवं वार्ड क्र. 56 दुर्ग गयानगर में शीतला मंदिर मार्ग का निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार 230 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 34 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक अरूण वोरा की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (नगर) अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 34 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (नगर ) के अंतर्गत कातुलबोर्ड पशुपतिनाथ मंदिर के पास मंगल भवन का सौंदर्यीकरण एवं पेवर ब्लॉक हेतु 1 लाख 34 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

विधानसभा निर्वाचन-2023: एक से अधिक जिले में विभाजित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु व्यवस्था

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक जिला में विभाजित है तो विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जिस जिले में पदस्थ उसे मुख्य जिला एवं शेष जिला को परिक्षेत्र जिला मानते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान दलों के गठन, रेण्डमाइजेशन, सामग्री वितरण, सामग्री वापसी, मतगणना आदि कार्य रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किये जाने तथा ऐसे विधानसभा जो एक से अधिक जिलो में विभाजित है, के संबंध में आयोग द्वारा बिन्दुवार निर्देश जारी किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी निर्देश के तहत आवश्यक कार्यवाही संपादित करने कहा गया है।

जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर की गई कार्यवाही

दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग अस्पताल परिसर मे निजी अस्पतालांे की एम्बुलेंस आये दिन परिसर में देखने को मिल रही थी। शिकायतो को देखते हुये अस्पताल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था को सुधारने के लिये तत्काल कार्यवाही की गयी है। 5 अक्टूबर 2023 को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार साहु की अध्यक्षता मे ठेकेदार साईकल स्टैंड, ठेकेदार सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभारी पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय दुर्ग की बैठक आयोजित की गयी बैठक मे सर्व संबंधितो को आपसी सामंजस्य के साथ अस्पताल परिसर मे निजी अस्पतालों की एम्बुलेंस के प्रवेश पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिये गये है।

साथ ही तत्काल प्रभाव से अस्पताल परिसर मे जगह जगह खड़ी समस्त निजी एम्बुलेंस को परिसर से हटाने की कार्यवाही की गयी है, एवं प्रभारी – साईकल स्टैंड, पुलिस चौकी, सुरक्षा व्यवस्था जिला अस्पताल दुर्ग को प्रतिदिन इस कार्य को गंभीरता से संपादित किये जाने के निर्देश दिये गये। अस्पताल प्रबंधन द्वारा सर्व संबंधितो को दिये गये कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जायेगी। बैठक में रेसिडेंट मेडिकल आफिसर डॉ अखिलेश यादव, जिला अस्पताल जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन एवं प्रशांत डोनगांवकर, अस्पताल सलाहकार डॉ सौरभ कोचर एवं लेखापाल जिला अस्पताल दुर्ग जी. पी. उपाध्याय उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button