दुर्ग / जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर अरविंद एक्का की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के विभिन्न अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्य सम्मिलित हुए। समिति सदस्यों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों एवं योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बतायी गई है।
अपर कलेक्टर एक्का ने समिति सदस्यों को समीक्षा हेतु उपलब्ध करायी गई विभागीय संकलित जानकारियों की विस्तृत अध्ययन कर आवश्यक जानकारियां विभागीय अधिकारियों के प्राप्त करने के सुझाव दिए। बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी एवं विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे