chhattisgarhदेश-समाजभिलाईविविध विषय

स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य…

भिलाई – हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संस्थापक स्व. वीरा सिंह, आज यह नाम पहचान का मोहताज नहीं है. भले आज वो हमारे बीच नहीं रहे किन्तु उनके सद्कर्म, सहायता की भावना और सरलता को ग्रहण किये उनके सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) अपने पिता की तरह ही उनकी राह पर आगे बढ़ रहे हैं जो लोगों का सहयोग और संरक्षण करने में कोई कसर नहीं रखते।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
इसी तारतम्य में 3 अक्टूबर 2023 को वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक इंद्रजीत सिंह (छोटू) द्वारा गरीब और विकलांग लोगों को मुफ्त में बैटरी से चलने वाली ट्राईसाईकिल और व्हीलचेयर प्रदान किया गया. इंद्रजीत सिंह (छोटू) द्वारा लकी मारकंडे, बलविंदर सिंह, के. उमा महेश, एन. मोहन, आलोक नादर, रविंद्र नाथ चौधरी, सुरेश कोसरे, रजिया बानो, दूज राज और प्रवीण कुमार को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल दिया गया साथ ही जालंधर को व्हीलचेयर प्रदान किया गया. साथ ही सैकड़ो लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के साथ-साथ लगभग 50 लोगों ने रक्तदान भी किया।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने अपने पिता स्व. वीरा सिंह की याद में सस्पेंस फुटबॉल क्लब की ओर से सेक्टर 2 भिलाई स्थित स्व. राजेश पटेल खेल ग्राउंड में, जो आज आधुनिकतम खेल मैदान में गिना जाता है, राज्य स्तरीय फ्लड लाइट फुटबॉल मैच का आयोजन करवाते हैं।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
उल्लेखनीय है कि इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने अपने पिता के दूसरी पुण्यतिथि पर एस.बी.एस. अस्पताल की सुविधा का शुभारंभ किया जिसमें हर वर्ग के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का हमेशा प्रयास रहता है क्योंकि उनके पिता स्व. वीरा सिंह जी का सपना था कि गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को अच्छी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए और भिलाई में अच्छी सुविधा युक्त अस्पताल खोला जाए और उनकी इस इच्छा का सम्मान रखते हुए इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने 21 नवंबर 2021 में एस.बी.एस. अस्पताल की नीव रखी और तीसरी पुण्यतिथि पर किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा का प्रारंभ मात्र 999 रुपए में शुरू किया, जिसके लिए दुसरे अस्पतालों में हजारों रुपये लगते हैं।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
इस 1 साल में लगभग 200 मरीजों का का नि:शुल्क डायलिसिस किया गया साथ ही अभी तक 700 से अधिक भर्ती मरीजों का इलाज किया गया. 2000 से ज्यादा ओपीडी मरीजों का निम्न दरों पर इलाज किया गया. इसके अलावा जटिल से जटिल बीमारियां जैसे कैंसर, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों के सिर में चोट लगने की सर्जरी, स्पाइन सर्जरी आदि का भी इलाज यहां किया गया. इसी सेवाभाव को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में भी इस अस्पताल के द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने का वादा एसबीएस के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह (छोटू) के द्वारा किया गया।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को वीरा सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों का ताँता लगा रहा जिसमें मुख्य रूप से सरयूपारी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, जसवीर सिंह चहल, अचल सिंह भाटिया, राजेंद्र अरोरा, पूर्व सभापति नगर पालिक निगम भिलाई, आर.सी. त्रिवेदी पूर्वप्रभारी क्राइम ब्रांच, नेहरू नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष एसपी सिंह सहित सभी गुरुद्वारों के अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों ने मीरा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...
इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया तथा गुरुद्वारा से आए ज्ञानी साहब द्वारा अरदास पढ़ा गया. प्रबुद्ध-जनों ने उनके लिए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की, साथ ही स्व. वीरा सिंह जी के द्वारा उनके साथ किए गए सहयोग के बारे में भी उल्लेख करते हुए उनका धन्यवाद भी किया और  इंद्रजीत सिंह छोटू को अपने पिता द्वारा सिखाई गई राहों पर चलने की शुभकामनाएं दी. इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने अपने परिवार के साथ सबका अभिनंदन और आभार प्रकट किया।
स्व. वीरा सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुपुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने किया यह सराहनीय कार्य...

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button