
एम्स भोपाल में 233 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 105 पद अनारक्षित हैं। 59 ओबीसी, 33 एससी, 15 एसटी और 21 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की पक्रिया 06 अक्टूबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यहां देखें वैकेंसी का ब्योरा
सोशल वर्कर – 2
– 12वीं पास व 8 साल का अनुभव। आयु – 18 से 35 वर्ष।
ऑफिस / स्टोर्स अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग) – 40
– 10वीं पास । आयु – 18 से 30 वर्ष।
क्लर्क (एलडीसी) – 32
– 12वीं पास एवं टाइपिंग (30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग) आयु – 18 से 30 वर्ष।
स्टेनो – 34
– 12वीं पास एवं स्टेनो
ड्राइवर – 16
जूनियर वार्डन – 10
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट – 8
अपर डिविजनल क्लर्क – 2
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए – 2
सिक्योरिटी कम फायर जमादार – 1
स्टोर कीपर कम क्लर्क – 85
– ग्रेजुएशन एवं एक साल का अनुभव।
चयन – कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और पद के मुताबिक स्किल टेस्ट । 100 नंबर के 100 क्वेश्चन आएंगे। 90 मिनट का पेपर होगा। इसमें जीके, अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टीड्टूड, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, कंप्यूटर फंडामेंटल से जुड़े प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य होगा।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करते समय फोटो व सिग्नेचर 5केबी से 100केबी के बीच होना चाहिए। यह कम से कम 72 डीपीआई का हो।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1200 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 600 रुपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे