देश-दुनिया

राशन कार्ड खो गया या खराब हो गया तो Duplicate Ration Card पा सकते हैं

Duplicate Ration Card प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला राशन कार्ड परिवारों को राशन (अनाज) के लिए पीडीएस के तहत योग्य बनाता है। सरकार विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है, जो कि लोगों के परिवारों की आय के हिसाब से होते हैं और उसी अनुसार उन्हें सब्सिडी पर राशन दिया जाता है। यह कार्ड सभी के लिए जरूरी नहीं है।

Duplicate Ration Card  राशन कार्ड खो गया है या फिर पुराना हो जाने की वजह से उसका कागज कट-फट और गल कर खराब हो गया है, तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप उसकी जगह पर डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकते हैं। यह काम ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी कराया जा सकता है।

हालांकि, हर राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स हैं और वहां की प्रक्रिया में भी थोड़ा बहुत अंतर होता है। मान लीजिए कि आपका राशन कार्ड खो गया है, तब आपको नजदीकी पुलिस थाने में एफआईआर देनी होगी और उस प्राथमिकी की एक प्रति अपने पास रखनी होगी।

ऑफलाइन तरीका यह है: अपने क्षेत्र के डीएफएससी (जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक) दफ्तर जाएं। वहां आपको डिपो होल्डर रिपोर्ट की जरूरत होगी। साथ ही आपके परिवार के हर सदस्य की दो पासपोर्ट साइज फोटो और पेनाल्टी फीस लगेगी। कई बार परिवार का ग्रुप फोटो भी मांग लिया जाता है। अब डुप्लीकेट राशन कार्ड का फॉर्म ले लें, जिसे डी-वाई फॉर्म भी बोला जाता है। इसे भरें और साथ में डिपो होल्डर रिपोर्ट, पेनाल्टी फीस की दो रसीद और परिवार के हर सदस्य का फोटो संलग्न करें। फिर ये सारे दस्तावेज वहां दफ्तर में जमा कर दें। वेरिफिकेशन के बाद आपको सूचित किया जाएगा, जिसके बाद आपको ऑफिस जाकर अपना नया/डुप्लीकेट राशन कार्ड हासिल करना होगा।

यह है ऑनलाइन प्रोसेस: राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य की अलग वेबसाइट होती है। आपको इसके लिए सूबे की पीडीएस वेबसाइट या फिर खाद्य विभाग की साइट पर जाना होगा। आपको यहां नए राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें। फिर सारे डिटेल्स भर दें और आवेदन जमा कर दें। बाद ममें आपके पास एक रेफरेंस नंबर आएगा, जिसके जरिए आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे। सत्यापन के बाद आपको उसी पोर्टल की तरफ से नोटिफाई किया जाएगा। अपडेट मिलने पर वेबसाइट पर जाएं और वहां से अपना राशन कार्ड प्रिंटकर के निकाल लें।

कुछ सूबों की PDS वेबसाइट्स इस प्रकार हैं:

Maharashtra: https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en
Rajasthan: https://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx
Uttar Pradesh: https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
Tamilnadu: https://www.tnpds.gov.in/
Andhra Pradesh: https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला राशन कार्ड परिवारों को राशन (अनाज) के लिए पीडीएस के तहत योग्य बनाता है। सरकार विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है, जो कि लोगों के परिवारों की आय के हिसाब से होते हैं और उसी अनुसार उन्हें सब्सिडी पर राशन दिया जाता है। यह कार्ड सभी के लिए जरूरी नहीं है।

Related Articles

Back to top button