छत्तीसगढ़

अपेक्स बैंक इस वर्ष कमाया 34.42 करोड़ रूपए का लाभ…

रायपुर / अपेक्स बैंक ने इस वर्ष 34.42 करोड़ रूपए लाभ कमाया है। नवा रायपुर स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में आज आयोजित 24 वी वार्षिक आमसभा में यह जानकारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा दी गई। उन्होंने वार्षिक आमसभा में वित्तीय पत्रक तथा आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 186 करोड़ रूपए, निधियाँ (रिजर्व) 599 करोड़ रूपए, ऋण एवं अग्रिम 3757 करोड़ रूपए, स्वयं की निधियाँ 379 करोड़ रूपए है।

आमसभा में छत्तीसगढ़ आवास संघ से प्रतिनिधि एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक संचालक द्वारिका साहू, अपेक्स बैंक संचालक राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केन्दीय बैंक रायपुर अध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि उपसचिव पी एस सर्पराज, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के एन कांडे, पंजीयक सहकारी छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि उमेश तिवारी, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती अपेक्षा व्यास और अम्बिकापुर एस के वर्मा, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि अजय भगत, भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर आर के ठाकुर , महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद श्रीमती अनिता रावटे, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग प्रतिनिधि रूंगटा जी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मंजीत  सिंह हुरा एवं आमसभा के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button