छत्तीसगढ़भिलाई

उपस्थिति को लेकर अपर आयुक्त का औचक निरीक्षण…

भिलाईनगर/ निगम के कार्यो में कसावट लाने अपर आयुक्त ने निगम के विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति की जांच किये और अनुपस्थित के विरूद्ध एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के सुपेला मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालय में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय 10 बजे उपस्थिति की अनिवार्यता को देखने अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी मुख्य कार्यालय के सभी विभागों में शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

श्री द्विवेदी सबसे पहले जनगणना, महिला बाल विकास, स्टोनो कक्ष, अधीक्षण अभियंता कक्ष होते हुए निगम के सभी 28 कक्षो का निरीक्षण कर उपस्थिति तथा अनुपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच किए। उन्होंने उपस्थिति पंजी को जप्त करवा कर स्थापना शाखा को निर्देश दिये है कि आॅनलाईन उपस्थिति निष्ठा एप्प से मिला कर अनुपस्थिति के विरूद्ध एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करे। उसी प्रकार जोन कार्यालय में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति की जांच की गई है। स्थापना शाखा द्वारा आॅनलाईन निष्ठा एप्प में दर्ज अवकाश तथा अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी तैयार की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button