अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़

मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए पकडा शख्स…

आज दिनांक 28.09.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हथखोज पारा उतई निवासी बनवाली राम अग्रवाल अपनी मोटर सायकल में गांजा रखकर दुर्ग से अपने घर हथखोज पारा उतई की ओर आ रहा है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ मय गवाहन के डुमरडीह चौक बस स्टैण्ड मुख्य मार्ग पर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी बनवाली राम अग्रवाल पिता लाला राम अग्रवाल उम्र 45 वर्ष सा0 हथखोज पारा उतई थाना उतई जिला दुर्ग छ0ग0 को मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए.

पकडा गया वाहन पैशन प्रो क्र0 CG 07 BG 1032 की पीछे सीट में कैरियर से बंधा एक सफेद रंग के बोरी के अंदर 02 बंद पैकेट जिसका कुल वजन 10 किलो 874 ग्राम बरामद कर,आरोपी का कृत्य धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहन मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button