Site icon जनता की कलम

जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री ठाकुर हुए सम्मानित…

जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री ठाकुर हुए सम्मानित...

दुर्ग / स्व. पांडुरंग रामाराव डोंगावकर जिला चिकित्सालय में नियमित बाह्य एवं आंतरिक मरीजों की सेवा एवं सक्रिय सकारात्मक तथा उल्लेखनीय भूमिका निर्वाहन करने के लिए जीवनदीप समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रगति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम ब्रांड एंबेसडर और रेड क्रॉस मेंबर दिलीप ठाकुर को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि श्री ठाकुर इसके पूर्व में भी कोरोना काल में मरीजों की चिकित्सालय में भर्ती संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सिन लगवाने में सक्रिय, जुझारू एवं संवदेनात्मक भूमिका के लिए पूर्व में भी सम्मानित हो चुके है।

  • R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

R.O. No. - 13538/41

https://jantakikalam.com

Exit mobile version