छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर जिले के बैंक अधिकारियों के साथ की गई मिटिंग…

दिनांक 27/09/2023 को दोपहर 01 बजे पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई के सभागार में बैंक अधिकारियों की बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दुर्ग संजय कुमार ध्रुव के द्वारा जिले के सभी प्राइवेट एवम सरकारी बैंक के अधिकारीयों की बैठक ली गई, जिसमे एसडीएम दीपक निकुंज,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा के द्वारा बैंक अधिकारियों की बैठक में उन्हें बैंकों में सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैंक अधिकारियों को स्पष्ट रुप से कहा कि सुरक्षा प्रबंधों में चूक बरतने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होगी, उन बैंकों को पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों बैंकों में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग होना बेहद जरूरी है। बैंक अधिकारी स्वयं व बैंक के गार्ड बारे जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में संपर्क हो सके। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय की जांच अवश्य करवाएं।

बैंकों के अंदर व बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो। एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। बैंक में या आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दें। सभी एटीएम में डायल 112 के नंबर, थाना प्रभारियों एवम वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button