छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

अहिवारा में 77.99 लाख रुपए की लागत से होगा सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री गुरू रूद्र कुमार की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 14 निर्माण कार्याे के लिए 77 लाख 99 हजार 847 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत ग्राम पाहरा में शास. नवीन सेवा सहकारी समिति में आहाता निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार 859 रूपए एवं ग्राम ढौर के वार्ड क्र. 03 से वार्ड क्र. 07 तक नाली निर्माण हेतु दोनों स्थानों के लिए 4 लाख 99 हजार 988 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार ग्राम खेरधा में कृष्णा साहू के घर से सार्वजनिक मंच तक नाली निर्माण हेतु, ग्राम बागडूमर में सार्वजनिक कबीर कुटीर भवन निर्माण हेतु, ग्राम कपसदा में सांस्कृतिक मंच के पास डोम शेड निर्माण हेतु, ग्राम पिटौरा के यादव पारा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, ग्राम करहीडीह में सार्वजनिक मंगल भवन निर्माण हेतु, ग्राम अकोला में भुवनेश्वर शर्मा के घर से पथर्रा तालाब तक नाली निर्माण हेतु एवं ग्राम अहेरी में जय स्तंभ चौक से तालाब तक सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम मलपुरीकला में भरत लाल साहू के घर से लवंत साहू के घर तक, ग्राम रिंगनी में दिलीप साहू के घर से रिंगनी पुल तक, ग्राम मुर्रा में ताराचंद ठाकुर के घर से निहाल सकेश के घर तक, ग्राम गिरहोला में कुंजलाल बंजारे के घर से धन्नम जांगड़े के घर तक व ग्राम नंदिनी खूंदिनी में देव ऋषि घिंदोड़े के बाड़ी से लेकर शमशान घाट तक प्रत्येक 12 स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5-5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।

विकास कार्य हेतु 15 लाख 99 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद श्री विजय बघेल की अनुशंसा पर नगर निगम भिलाई में 2 निर्माण कार्याे के लिए 5 लाख 99 हजार 661 रुपए एवं दुर्ग में निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 44 में मंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपए एवं वार्ड क्र. 45 सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार 661 रुपए की स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार के दुर्ग के छातागढ़ में गौशाला में शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

विधानसभा क्षेत्र अहिवारा में होंगे 42.98 लाख रुपए की लागत से 13 विकास कार्य

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र अहिवारा अंतर्गत 13 निर्माण कार्याे के लिए 42 लाख 98 हजार 82 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अहिवारा के अंतर्गत वार्ड क्र. 20 एवं मशान काली मंदिर चौक के पास एवं वार्ड क्र. 19 पदुम नगर काली मंदिर चौक के पास डोम शेड निर्माण हेतु प्रत्येक स्थान के लिए 4 लाख 99 हजार 706 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गयी है।

इसी प्रकार वार्ड क्र. 28 पृथक रेल्वे रिजर्वेशन कॉउटर हेतु बी.एम.वाय इंस्ट्टियूट परिसर के पास सार्वजनिक कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपए, बी.एम.ए.वाय. इस्ट्टियूट परिसर के पास योगा व कराटे हेतु सार्वजनिक शेड एवं कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख 49 हजार 791 रूपए, वार्ड क्र. 35 जी केबिन के पास सार्वजनिक कक्ष व हॉल निर्माण हेतु 5 लाख 49 हजार 794 रूपए, वार्ड क्र. 29 हायर सेकेण्डरी रेलवे बी.एम.वाय. में अध्यनरत छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, वार्ड क्र. 28 सांई मंदिर के पास स्थित वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का सौंदर्यीकरण हेतु 1 लाख रूपए, शीतला मंदिर चौक के पास सौंदर्यीकरण हेतु 1 लाख 70 हजार रूपए, शिव मंदिर चौक के पास सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 70 हजार, वार्ड क्र. 29 रावण भाठा क्रिकेट मैदान एवं भिलाई इंस्टिट्यूट मैदान में फ्लड लाईट की स्थापना हेतु 2 लाख 99 हजार 518 रूपए, वार्ड क्र. 9 नूतन चौक, भिलाई 03 में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार 567 रूपए, ग्राम सेमरिया (गि.) में बांधा तालाब में पचरी निर्माण हेतु 3 लाख रूपए एवं ग्राम मलपुरीखुर्द में ग्राम सण्डी मेन रोड से नोहरिक रावत के घर तक सी.सी.रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button