
ट्रेड गारमेंट मेंकिग में प्रशिक्षण हेतु 3 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र, जवाहर नगर गेट के पास, धमधा नाका में अनुसचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतीयों को निःशुल्क प्रशिक्षण ट्रेड गारमेंट मेंकिग में देने के लिये आवेदन पत्र 3 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित किये गए । प्रबंधक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग ने जानकारी दी कि आवेदक अनुसृचित जाति वर्ग का हो (जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार /नायब तहसीलदार/ पार्षद / सरपंच) का प्रस्तृत करना होगा।
आधार कार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार / नायब तहसीलदार/ पार्षद / सरपंच) का, आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1 लाख 50 हजार तक हो आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार / नायब तहरसीलदार/ पटवारी) द्वारा जारी हो, आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य हो, अंकसूची (आठवी उत्तीर्ण) की छायाप्रति तथा 2 फोटोग्राफ पास पोर्ट साईज का हो। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8319642983, 8103830896 पर संपर्क कर सकते हैं।
7 वार्डों में सोलर हाई मास्ट लाईट का भूमिपूजन कार्यक्रम
दुर्ग / छ.ग. अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा अपारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा के वैल्पिक स्त्रोतो पर बहुत ही तेज गति से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। क्रेडा जिला कार्यालय दुर्ग के प्रभारी रंजीत कुमार यादव से मिली जानकारी अनुसार सदस्य क्रेडा रायपुर विजय साहू द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे में रात्रिकालिन प्रकाश व्यवस्था हेतु 20 नग सोलर हाई मास्ट लाईट संयंत्र की अनुशंसा उपरांत 20 में से 07 वार्डो में 24 सितंबर 2023 को सोलर हाई मास्ट लाईट का भूमि पूजन कार्यक्रम विजय साहू के करकमलों द्वारा किया गया। जिसमें वार्ड नं. 34(वीर शिवाजी नगर), वार्ड नं. 33(गणेश चौक), वार्ड नं. 26(रामनगर मुक्तिधाम), वार्ड नं. 23(मंगल बाजार, घासीदास नगर), वार्ड नं. 21 (कुरूद मुक्तिधाम), वार्ड नं. 19(आजाद चौक, रामनगर) एवं वार्ड नं. 35(जुडो एकेडमी कैम्प-02) शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय साहू (सदस्य क्रेडा), धर्मराज शर्मा (अध्यक्ष गांधी विचार यात्रा छ.ग.), राजेन्द्र यादव (महासचिव कांग्रेस कमेटी), वार्ड पार्षद- जलंधर सिंह, श्रीमति एस. शैलजा, श्रीमति नेहा साहू, श्रीमति उषा शर्मा, इंजीनियर सलमान तथा छाया पार्षद- चवन राम साहू एवं बलदाऊ पिपरिया के साथ-साथ डॉ. विनय शर्मा, प्रकाश रेलवानी एवं विजय रेलवानी सहित क्रेडा के अधिकारी/कर्मचारी तथा सैंकड़ो वार्डवासी उपस्थित थे। भूमि पूजन कार्यक्रम से वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखा गया तथा ग्रीन एनर्जी को शहरों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु इस कार्य की वार्ड वासियों द्वारा सराहना एवं भविष्य में अन्य सौर संयंत्रों की मांग की गई तथा आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।
5 अक्टूबर 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित
दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण द्वारा ग्राम ननकट्ठी केन्द्र क्र. 02 एवं ग्राम कुटेलाभाठा केन्द्र क्र. 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 04 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। मूल्यांकन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मूल्यांकन पश्चात तैयार पत्रक मुख्य कार्यालय अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता अथवा प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 05 अक्टूबर 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण में अपनी लिखित दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है। उक्त समय सीमा के पश्चात् किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिले में अमानत कीटनाशक औषधि का विक्रय प्रतिबंधित
दुर्ग / वर्ष 2023 से 24 में कितना सीट निरीक्षक द्वारा कीटनाशक औषधि का नमूना राज्य कितना सी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह राजनांदगांव में विश्लेषण हेतु भेजा गया। विश्लेषण परिणाम अमानक पाए जाने के उपरांत अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि, दुर्ग द्वारा कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 14 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा 3 के उल्लंघन के फलस्वरुप 18 (1) सी के अंतर्गत प्रोफेनफोस 40% एवं साइपरमेथ्रिन 4% इ.सी. अमानक कीटनाशक औषधि का जिले में भंडारण तथा विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन-2023: मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल व नाम में किया परिवर्तन
दुर्ग / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के अनुसार मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्रस्ताव पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दिया है। इस संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि क्रमशः सुरेश कुमार, ओंकारनाथ ताम्रकार, मनोज सोनी, करण कुमार कनौजिया, दीपक सिंह, देवेश पानीग्राही, बंटी चौरे, डी.व्ही.एस. रेड्डी और संतोष कुमार वर्मा उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन तथा नाम परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रस्तुत नहीं की, बल्कि प्रस्ताव के अनुसार संशोधन में अपनी सहमति दी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में 3 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किये गये है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर में 17, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर में 4, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा में 4 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किये गये है।
डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान
दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से मिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 26 सितम्बर 2023 को 09 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले। वर्तमान में 11 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव के नये मरीज सेक्टर 1 से एक, सेक्टर 6 से 1, शास्त्री नगर से 1, वैशाली नगर से 02, आशिष नगर से 1, एच.एस.सी.एल रुँआबांधा से 1, बी. एम.वाय इंदिरा नगर चरोदा से 1, रावण भाटा कैम्प 2 से एक मरीज मिले।
नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम क द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण / शहरीय की टीम द्वारा कुल 107387 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-147028 जिनमें से 50281 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 86453 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 110123 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा।
अपील नही मानने पर यदि किसी घर में पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगों से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे