अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नंदिनी नगर की संयुक्त कार्यवाही…

दुर्ग जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थमया, संजय मुंढीर एवं उप पुलिस अधीक्षक, राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी नंदिनी नगर निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। विशेष सूत्रों से पता चला कि 01 व्यक्ति एक्टिवा वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते ग्राम देउरझाल से ग्राम पथरिया की और जा रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा बाफना बाडी के सामने ग्राम देउरझाल के पास उक्त एक्टिवा वाहन सवार व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम गुहाराम निवासी ग्राम पथरिया का होना गाँव में त्रिकी करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर ले जाना बताया।

आरोपी के कब्जे से एक्टिवा वाहन के डिक्की में रखे कुल 50 पोव्या देशी मशाला शराब तथा 10 पौव्वा अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी में 180ML मेरा हुआ कुल शराब 11 बल्क लीटर कीमत तकरीबन 6500/- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा क्रमांक CG-07/BV/5463 कीमती तकरीबन 25,000/- रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना नंदिनी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रूमन सोनवानी, सगीर खान, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मेघराज चेलक, अश्वनी कुमार, अजय एवं थाना नंदिनी से प्र. आर. अनिल सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :-

1. गुहाराम पिता स्व. वैशाखूराम, उम्र 65 साल, साकिन ग्राम पथरिया, थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग छत्तीसगढ

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button