छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आयुक्त ने की विकास कार्यो की समीक्षा, बचे हुए व स्वीकृति कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश

दुर्ग / नगर पालिक निगम।आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहें निर्माण कार्य अप्रारंभ कार्य,सहित सभी कार्यो की समीक्षा की।आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि समस्त स्वीकृति कार्य प्रारंभ कर निर्माण कार्यो को आचार सहिंता के पहले पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए फील्ड में रहकर कार्य को पूरा करते रहे।निर्माण कार्यो में तेजी लाये समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराये तथा निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

घंटो चली मैराथन बैठक आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में चल रहें कार्य का जोनवार समीक्षा करते हुए कहाँ जो अभी नये वर्क आर्डर हुआ है उसको शीघ्र शुरू करवाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम रोड में सड़क चौड़ीकरण कार्य,गौरवपथ निर्माण कार्य,गंजपारा मंच निर्माण,शेड,सीमेंटीकरण सड़क, सडक़ों का डामरीकरण, पेयजल हेतु राईजिंग पाईपलाईन बिछाने का कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण,आंगनबाड़ी भवन निर्माण आदि कार्यों का जोनवार एवं वार्डवार समीक्षा कर कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी मांगी और बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाशचंद्र थवानी,वीपी मिश्रा,आरके पालिया सहित सहायक एवं उप अभियंता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button