छत्तीसगढ़दुर्ग

स्वराज का नारा देने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर के तिरस्कार से पूर्व छात्रों में नाराजगी…

दुर्ग। आर्य समाज के संस्थापक और स्वराज का नारा देने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर डी ए वी मॉडल स्कूल आर्य नगर दुर्ग के पीछे कचरे के ढेर में पायी गई। आसपास रहने वाले विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जब ये दृश्य देखा तो उन्होंने इसे एक गंभीर लापरवाही मानकर स्कूल प्रबंधन समिति के समक्ष नाराजगी व्यक्त की और स्कूल प्रबंधन समिति की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य स्कूल के ही किसी स्टाफ द्वारा किया गया है। आर्य समाज की नींव रखने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर स्कूल के पीछे कचरे में पाया जाना आर्य समाज तथा स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।

पूर्व छात्रों ने स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर को स्कूल प्रबंधन समिति को सौंपते हुए पुनः ससम्मान विद्यालय में लगाने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कराया जायेगा।

इस दौरान स्कूल के पूर्व छात्र दीपकराज पाध्ये, शिवमजीत सिंह, सत्यजीत सिंह, विक्रम शर्मा, दीपांकर चक्रवर्ती, सुरेश कुमार ठाकुर, त्रिलोकी गुप्ता, जगजीत भाटिया, चिनय कानानी, मेहुल कानानी, परवेज खान, दीपक सचदेव, प्रशांत पालीवाल, संदीप पटेल उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button