दिनांक 22 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ शिव सेना द्वारा शिव सेना प्रत्याशियों कि प्रथम लिस्ट में 20 लोगों के नाम कि घोषणा कि गई प्रदेश सचिव जवाहर सिंह (आर्यन) ने बताया कि प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ शिव सेना के प्रत्याशियों कि प्रथम सुची कि घोषणा कि गई है । बहुत जल्द शिव सेना प्रत्याशियों कि दुसरी सुची कि घोषणा धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा कि जाएगी।
प्रदेश सचिव जवाहर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शिव सेना ये चुनाव जनता को छूठे प्रलोभन से बचाने के लिए लड रही है लगातार राजनीतिक पार्टियां छत्तीसगढ़ कि आम जनता को सदा झुठे वादे कर के सत्ता में स्थापित हो जाती है एवं जनता से किए वादे को अपने घोषणा पत्र को भुल जाती है प्रदेश सचिव जवाहर सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता से किए गए वादों का मात्र 30% वादों को पुरा करती है भाजपा कांग्रेस इस धोखे एवं षड्यंत्र से छत्तीसगढ़ कि जनता को बचाने एवं उनके हक कि बात को रखने के लिए छत्तीसगढ़ शिव सेना प्रत्येक विधानसभा में अपने प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करेगी।।
एवं छत्तीसगढ़ शिव सेना द्वारा ये घोषणा कि जाती है है कि शिव सेना कि सरकार बनते ही शिव सेना घोषणा पत्र पर लिखे गए वादों को तत्काल प्रभाव से अमल में लाएंगी।। इस मौके पर प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पाण्डेय जी प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े प्रदेश सचिव जवाहर सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे, नेहा तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे