अपराधछत्तीसगढ़

महिला की कनपटी पर बंदूक रखकर लूटपाट की कोशिश…

रायपुर। रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक महिला की कनपटी पर बंदूक रखकर लूटपाट की कोशिश की गई। आरोपी नौकरी मांगने के बहाने घर के अंदर घुसा था, फिर उसने महिला को अकेली पाकर घर में रखे रुपयों और गहनों की लूट की कोशिश की। हालांकि महिला ने चालाकी से अपनी जान बचाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

ये पूरी वारदात विप्र कॉलोनी में रहने वाली 60 साल की सुनीता यादव के साथ घटी। उनके पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। वो अपने घर पर बेटे और बेटी के साथ रहती हैं। उसे एक ड्राइवर की जरूरत थी। आरोपी इसका फायदा उठाया। नौकरी के लिए एक दिन पहले ही बातचीत करने पहुंच गया। महिला ने उसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आने की बात कही थी, लेकिन आरोपी की नीयत में खोट थी और वह लूट की साजिश रच डाली।

बुधवार को आरोपी कागज के साथ दोपहर ढाई बजे के करीब महिला के घर पहुंचा। उसने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लाए जाने की बात की। इसी बीच आरोपी ने ये भांप लिया कि घर पर कोई नहीं है, तो उसने कमर से बंदूक निकालकर महिला की कनपटी पर टिका दी। आरोपी ने महिला से घर में रखे रुपये और गहने देने की बात कही, फिर वो मेन गेट बंद करने के लिए जैसे ही पीछे मुड़ा। महिला ने उसे फौरन धक्का दे दिया और दौड़कर कमरे के अंदर जाकर खुद को लॉक कर लिया। मोबाइल से 112 की टीम को सूचना दे दी।

लूट की सूचना मिलते ही पास मौजूद पुलिस की गाड़ी मौके पर तेजी से सायरन बजाते हुए पहुंची, जिससे आरोपी को ये भनक लग गई की महिला ने पुलिस को फोन किया है। वो तुरन्त मौके से फरार हो गया। मामले में डीडी नगर TI ने कहा कि लूट की कोशिश को लेकर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी के सबंध में कुछ जानकारी पुलिस को मिली है। उसकी खोजबीन जारी है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button