Lakhimpur Kheri Incident घटनास्थल से मिलीं दो गोलियां – पुलिस
हत्या के आरोप की हो रही जांच

Lakhimpur Kheri Incident. उत्तर पुलिस को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में जली हुई गाड़ियों से 2 गोलियां मिली हैं. यूपी पुलिस ने गुरुवार को जारी एक बयान में रहा, कल फॉरेंसिक टीम ने एक कार के अंदर से 315 बोर की दो गोलियां बरामद कीं. टीम ने गुरुवार को भी मेटल डिटेक्टर के जरिए स्कैनिंग की वहीं आस पास के लोग इसे देखने के लिए घटनास्थल पर जुटे रहे. न्यूज18 को पता चला है कि अब क्राइम सीन को सुरक्षित करने के लिए आधिकारिक बयान जारी किया गया है और साइट पर सबूतों की सुरक्षा के लिए गार्ड्स को तैनात किया गया है.
डीजीपी मुकुल गोयल ने न्यूज18 को बताया कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, “हमने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है…जांच जारी है…हमने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास घटना से जुड़ा कोई इलेक्ट्रानिक या अन्य साक्ष्य है तो वह उसे हमारे साथ साझा करें. उन्होंने कहा घटना से संबंधित कोई भी वीडियो जांच दल के साथ साझा किया जाना चाहिए.”
यह पूछे जाने पर कि क्या गुरुवार को हुई गिरफ्तारियां या आशीष मिश्रा को पुलिस के सामने पेश करने के लिए भेजा गया नोटिस क्या सुप्रीम कोर्ट के स्टेटस रिपोर्ट मांगे जाने का परिणाम था, अधिकारियों ने न्यूज18 को बताया कि दोनों में कोई संबंध नहीं है. यूपी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज18 से कहा, “ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी केवल इसलिए की गई हैं क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. हम सबूतों का विश्लेषण कर रहे थे. साथ ही पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना था कि कानून और व्यवस्था की स्थिति में कोई गड़बड़ी न हो.”
किसानों ने लगाए थे ये आरोप
किसानों के समूह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिकुनिया में 3 अक्टूबर को गोली चलाई थी ताकि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा वहां से भाग सके. सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत से इनकार किया गया है. हालांकि, सूत्रों ने साथ ही ये भी कहा कि किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात से इनकार किया गया है लेकिन उनकी हत्या के एंगल से जांच जारी रहेगी. ये जांच की जाएगी क्या कार से जान-बूझकर लोगों को टक्कर मारी गई थी. अगर ऐसा साबित होता तो ये हत्या का केस होगा.’ घटनास्थल पर गोलियों के खोखे मिलना एक अहम सबूत है. उसे फॉरेंसिंक जांचके लिए भेजा जाएगा.
डीआईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो जांच की निगरानी करेगी. अधिकारियों ने बताया कि जहां तक जांच का सवाल है तो जांचकर्ता प्रत्यक्षदर्शियों से बात करेंगे और इस घटना के बाद सामने आए सभी वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. अधिकारियों ने कहा, ‘ इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्यों 3 कार इस रास्ते पर आई जबकि पुलिस ने बताया था कि यहां डायवर्जन है.