अपराधछत्तीसगढ़

फर्जी SI ने युवती को ब्लैकमेल कर वसूले 60 हजार: फेसबुक से दोस्ती के बाद शादी का दबाव बनाकर ऐंठे पैसे….

बिलासपुर में एक युवक ने खुद को पुलिस में एसआई बताकर पीएससी की तैयारी कर रही एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर शादी करने का झांसा देने लगा। लड़की के इनकार किया तो ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपए मांगे। तंग आकर युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात यह है कि आरोपी सिर्फ 10वीं पास है।

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की लड़की के पास विकास चंद्रा नाम के फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। लड़की ने उसे एक्सेप्ट किया और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई है। इस दौरान युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताया और युवती को भरोसे में लेकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया फिर दोनों वॉट्सऐप पर मैसेज से बात करने लगे।

पुलिस ने आरोपी युवक को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है।

दोस्ती के बाद शादी करने दिया प्रस्ताव

आरोपी ने लड़की को प्यार का झांसा दिया और फिर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इस बीच उसने मिलने आने के लिए बुलाया, लेकिन लड़की ने मना कर दिया और शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इस पर आरोपी ने उसे बदनाम करने को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया। लड़की ने उसके अकाउंट में तीन हजार रुपए ट्र्रांसफर किए तो उसने और रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया।

परेशान होकर युवती ने की शिकायत

युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीआई उत्तम साहू ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने टीम गठित की और उसका लोकेशन निकालकर रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में दबिश दी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया की दोस्ती और प्यार है घातक

पुलिस अफसरों ने कहा कि सोशल मीडिया में होने वाली दोस्ती और प्यार से युवक-युवतियों को हमेशा सावधान रहना चाहिए। क्योंकि, यह हमेशा घातक साबित होता है। शुरुआत में सब अच्छा रहता है। फिर बाद में लोग इसके चक्कर में पड़ कर अपना घर-परिवार भी छोड़ देते हैं। सोशल मीडिया के जरिए इस तरह से ठगी और ब्लैकमेल के कई मामले सामने आए हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button