छत्तीसगढ़दुर्ग

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न…

दुर्ग / जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक वर्ष 2023-24 में 16 खेलों के आयोजन में 0-18, 18-40, 40$ से अधिक आयु महिला एवं पुरूष जिला स्तरीय आयोजन 12 से 13 सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, श्रीमती उषा रिगरी सरपंच ग्राम पंचायत पुरई, अरविन्द एक्का अपर कलेक्टर दुर्ग, आर.एल ठाकुर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग शैलेश भगत मुख्य कार्यपान अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग, अभय जैयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी, विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग एवं श्रीमती कलपना स्वामि सहायक संचालक कीडा कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग, विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा एवं नगरीय क्लस्टर के प्रथम विजेता खिलाडी समल्लित हुए।

12 सितम्बर 2023 को 0-18 एवं 40$ आयु वर्ग महिला / पुरुष एवं 13 सितम्बर को 18-40 आयु वर्ग महिला/पुरुष के प्रतिभागी भाग लिए । उक्त आयोजन में 12 से 13 सितम्बर 2023 तक प्रातः 09 बजे से शा.उ.मा.वि. ग्राम पुरई जिला दुर्ग में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 1536 खिलाडि एवं 300 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग नगरी निकाय का विशेष योगदान रहा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button