दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ईईएम (एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एईओ, एकाउण्ट टीम) का गठन किया गया है। उक्त गठित दलों को बीआईटी ऑडियोटोरियम में 13 सितम्बर को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी दलों को तथा द्वितीय पाली में वीवीटी, एईओ, एकाउण्ट टीम दलों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा दिवाकर राठौर द्वारा वैध व्यय, अवैध व्यय, वैध व्यय का नियमानुसार सही तथा परिशुद्ध लेखांकन, अवैध व्यय पर पूर्णतः रोक एवं दंडात्मक कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
टीम को बताया गया कि वीएसटी द्वारा सभी जनसभा तथा रैली की विडियोग्राफी कर चुनाव अभियान में प्रयुक्त सभी सामग्रियों की रिकार्डिंग, वीवीटी द्वारा इस रिकार्डिंग में प्रदर्शित उक्त सामग्रियों की वास्तविक संख्या व मात्रा आदि का वास्तविक विवरण, एफएस द्वारा एमसीसी के उलंघन तथा निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत व सूचना मिलते ही तत्काल उस स्थान में पहुंचकर कार्यवाही, एसएसटी द्वारा चेक पोस्ट लगाकर अवैध शराब व मादक द्रव्य, नगदी, रिश्वत हेतु प्रयुक्त सामग्रियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी व नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही, कंट्रोल रूम एंड कॉल सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे सूचना प्राप्त होते ही संबंधित टीम एवं नोडल अधिकारी को अग्रेषित, गठित सभी दल नियमाानुससार निर्धारित प्रपत्र को एइओ एवं एटी द्वारा अभ्यर्थी के व्यय लेखा में प्रविष्टि किया जाकर व्यय का हिसाब रखना, सभी टीम के सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता एवं मर्यादित तरीके से करने कहा गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बी.के. दुबे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे