Site icon जनता की कलम

निगम ने दुकान के सामने अतिक्रमण कर लगाए बोर्ड हटाकर जब्त किए…

निगम ने दुकान के सामने अतिक्रमण कर लगाए बोर्ड हटाकर जब्त किए...

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अधिकारियों ने कार्यवाही की इस दौरान बाजार अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थान सिंह यादव,चंदन मनहरे,भुवनदास साहू,ईश्वर वर्मा के अलावा टीम ने उतई टेम्पो चौक सहित मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों के लगभग 25 फीट आगे अतिक्रमण कर लगाए गए दुकान के बोर्ड निगम के बाजार विभाग व अतिक्रमण टीम ने हटाये जिससे वहां का स्थान साफ एवं खुला-खुला हो गया। दुकान के बाहर लगाए गए बोर्ड को जब्त कर जुर्माना की कार्यवाही की गई।

  • R.O. No. - 13538/41

साथ ही जब्त किए गए बोर्ड को नगर निगम परिसर भिजवया दिए गया।कार्यवाही स्थल पर दुकानदार द्वारा दुकान के आगे अतिक्रमण कर लोहे के बड़े व छोटे बोर्ड हटवाया।अधिकारियों ने बताया कि निगम अमले को लेकर वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि बोर्ड दुकान के बाहर लगाए गए हैं जिन्हें जब्त कर जुर्माना की कार्यवाही किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस भी दुकानों के सामने बोर्ड की आड़ लेकर अतिक्रमण किया गया है निगम द्वारा ऐसे स्थान चिन्हित कर अतिक्रमण हटाकर सामग्री जब्त की जाएगी।फिलहाल नगर निगम की ऐसी दुकानें चिन्हित की जा रही है जिसके बाद वहां के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

वहीं आवागमन प्रभावित होता है। अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घटनाएं होने की संभवना रहती है।एैसी स्थिति में दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाना आवश्यक हो गया है क्योंकि पहले दुकानदार जगह देखकर दुकानों के आगे बोर्ड खड़े कर देते हैं फिर उतने स्थान पर अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही के बाद दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।सड़क पर दुकानों के सामने फैले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया,दुकान के बाहर रखें फ्लेक्स बोर्ड को उठाकर ट्राली में डाला गया साथ ही दुकानदारो को समझाइस दिया गया है।

R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version