Jobsकैरियररोजगार

UPSC CSE Mains 2023: 15 सितंबर से है परीक्षा, ये चीजें ले गए तो सेंटर पर होगी नो एंट्री, हाथ से जाएगी सरकारी नौकरी

UPSC CSE Mains 2023 : 13 लाख उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 दी थी. उनमें से 14 हजार 624 सफल हुए थे. अब ये उम्मीदवार यूपीएससी मेंस परीक्षा देंगे (UPSC Mains Exam). यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 15 सितंबर 2023 से शुरू हो रही है. इसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम व जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है (UPSC Exam Guidelines). सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए यूपीएससी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.

यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 कब है?

यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को होगी (UPSC Mains 2023 Date). इसकी पहली शिफ्ट सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 02 बजे से शाम के 05 बजे तक चलेगी. सभी उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. निर्धारित समय से 10 मिनट पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा.

यूपीएससी एग्जाम के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश (UPSC Exam Guidelines)

1- यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र के साथ ई-एडमिट कार्ड (प्रिंटआउट) ले जाना होगा.
2- सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा.
3- यूपीएससी परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
4- किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटुथ डिवाइस व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
5- यूपीएससी एग्जाम सेंटर के अंदर चेन, अंगूठी, पायल, ब्रेसलेट जैसे जेवर/एक्सेसरीज या किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु या कोई कपड़ा ले जाने की परमिशन नहीं मिलेगी.
6- एग्जाम का टाइम खत्म होने से पहले कोई भी उम्मीदवार सेंटर से बाहर नहीं निकल पाएगा (भले ही उसका पेपर पूरा हो चुका हो.

 संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button