
भिलाई। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर 10 सितंबर से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। श्री ठाकुर 10 को दुर्ग जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 11 सितंबर को पत्रकारसाथियों से चर्चा करेंगे। 12 सितंब को रायपुर के कार्यकर्ता से भेंट कर पत्रकारसाथियों सेचर्चा कर राष्ट्रीय एवं प्रदेश की समस्याओं एवं धमतरी जिले के आदिवासी आंदोलन के संबंध में चर्चा करेंगे।
श्री ठाकुर 13 सितंबर से 15 सितंबर तक धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के आदिवासियों के पुरानी मांगों को लेकर धमतरी जिला प्रशासन के समक्ष धरना देंगे। उक्त धरने में पार्टी के राष्ट्रीय दिल्ली से आए उपाध्यक्ष मुकेश चंद्रा, मप्र पार्टी के महासचिव प्रो. अनुप सिंह, राष्ट्रीय सचिव एम चन्द्रशेखर रेड्डी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्याम मनोहर सिंह, प्रदेश के अध्यक्ष अशोक पंडा सहित अन्य साथीगण शामिल होंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे