delhi-ncrदेश-दुनिया

Lakhimpur Khiri News हिंसा के खिलाफ वकीलों ने निकाली रैली, आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग

लखीमपुर कांड की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव

Lakhimpur Khiri News की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) ने एक सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन कर दिया है.

Lakhimpur Khiri News. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को वकीलों ने जिला अदालत परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों ने केंद्र और राज्य की सरकारों के प्रतीक पुतले जलाए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि राज्य मंत्री (गृह) अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर की घटना के संबंध में मामला दर्ज किया जाए.

पुलिस ने किसानों की मौत को लेकर अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव और अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित एक ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ताओं की मांग है कि सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने यह ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा.

बता दें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई. मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने कथित तौर पर उन्हें कुचल दिया था. अन्य चार पीड़ितों में दो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीट कर मार डाला.

इलाहबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Retd Judge Pradeep Kumar Srivastava) पूरे मामले की जांच करेंगे और दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे. गृह विभाग की तरफ से न्यायिक जांच कमेटी की गठन की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि किसानों की तरफ से मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई थी.

 

Related Articles

Back to top button