Jobsरोजगार

Job Alert: ITI कॉलेज में इस दिन होगा प्लेसमेंट ड्राइव, जॉब के लिए लाना न भूलें यह दस्तावेज…

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था यानी ITI कॉलेज में 11 सितंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. इसमें गुजरात की कंपनी के द्वारा कुल 9 ट्रेडों के लिए युवाओं का सेलेक्शन किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी देते हुए आईटीआई संस्थान के प्राचार्य (प्रिंसिपल) जी.पी तिवारी ने बताया कि गुजरात की नामचीन कंपनी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कच्छ के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक इलेक्ट्रानिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल ट्रेड में आई.टी.आई उत्तीर्ण एवं 12वीं पास डिप्लोमाधारी कुशल योग्य अभ्यार्थींयोें का चयन किया जाएगा.

सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम

यह प्लेसमेंट ड्राइव 11 सितंबर को सुबह 10 बजे आईटीआई कॉलेज परिसर में ही आयोजित किया जाएगा. इसमें जिस भी किसी विद्यार्थी को शामिल होना हो तो वो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी के दो-दो सेट बायोडाटा तथा आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित शासकीय आई.टी.आई खंडवा में इंटरव्यू के लिए शामिल हो सकते हैं. जी.पी तिवारी आगे बताते हैं कि गुजरात की इस कंपनी के द्वारा भर्ती अपनी शर्ताे के आधार पर की जाएगी.

साक्षात्कार (इंटरव्यू) के समय कंपनी से सभी जानकारी विद्यार्थी को खुद पता करनी होगी. साथ ही, इस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभागिता के लिए कोई मार्ग व्यय (खर्च) नहीं दिया जाएगा. बता दें कि, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए समय-समय पर संस्था के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए संस्था के कई युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button