
Bank Jobs : बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार पीओ भर्ती परीक्षा के फॉर्म 7 सितंबर से 27 सितंबर तक भरे जाएंगे. एसबीआई में पीओ पद पर भर्ती के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम, फिर मेन्स और आखिर में साइकोमैट्रिक टेस्ट होंगे.
एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सेलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा. जो सभी राउंड क्लीयर कर लेगा वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा. जिसकी सैलरी 41,960/- हजार रुपये महीने और पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये होगा. सालाना सैलरी करीब पांच लाख रुपये होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर करना है.
शैक्षिक योग्यता
एसबीआई में पीओ बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेुजएशन किया होना चाहिए.
पीओ पद के लिए उम्र सीमा
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com