Jobsकैरियररोजगार

Bank Jobs : एसबीआई ने निकाली 2000 पदों पर भर्ती, कल से भरें फॉर्म, मिलेगी पांच लाख सैलरी…

Bank Jobs : बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार पीओ भर्ती परीक्षा के फॉर्म 7 सितंबर से 27 सितंबर तक भरे जाएंगे. एसबीआई में पीओ पद पर भर्ती के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम, फिर मेन्स और आखिर में साइकोमैट्रिक टेस्ट होंगे.

एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सेलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा. जो सभी राउंड क्लीयर कर लेगा वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा. जिसकी सैलरी 41,960/- हजार रुपये महीने और पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये होगा. सालाना सैलरी करीब पांच लाख रुपये होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर करना है.
 
शैक्षिक योग्यता
 

एसबीआई में पीओ बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेुजएशन किया होना चाहिए.

पीओ पद के लिए उम्र सीमा

एसबीआई में पीओ बनने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

एसबीआई पीओ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन-6 सितंबर 2023
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन-7 से 27 सितंबर 2023 तक
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम-नवंबर 2023 में
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड-अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट नवंबर या दिसंबर महीने में

कितनी बार दे सकते हैं एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा

जनरल/इडब्लूएस-4
जनरल/इडब्लूएस(दिव्यांग)-7
ओबीसी-7
ओबीसी दिव्यांग-7
एससी/एसटी और इस कैटेगरी के दिव्यांग- अनलिमिटेड

आवेदन शुल्क

जनरल/इडब्लूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपये जबकि एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन फ्री है.

एसबीआई पीओ भर्ती नोटिफिकेशन 2023

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button