careerJobsकैरियररोजगार

HPSC Bank: बैंक में नौकरी की है तलाश, तो यहां करें आवेदन, 34000 से अधिक है सैलरी…

HPSC Bank Recruitment: बैंक में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (HPSC Bank) ने असिस्टेंट मैनेजर के 64 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 8 सितंबर, 2023 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर/नवंबर, 2023 महीने में आयोजित की जा सकती है.

क्या है होगी अप्लाई करने की क्वालीफिकेशन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास की ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 3 साल का बैंकिंग अनुभव रखने वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
 
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर वेतन बैंड रु. 10300- 34800/- प्लस ग्रेड वेतन रु. 3800/- (पूर्व-संशोधित) रुपये दिए जाएंगे.

ऐसे होगा सेलेक्शन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के दो फेज हैं.
चरण- I (प्रारंभिक परीक्षा)
चरण- II (मुख्य परीक्षा)

जरूरी आयुसीमा

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा (01.01.2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आयु सीमा में छूट भी लागू है.

आवेदन ऐसे करें

HPSC Bank की आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाएं.
होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्व जनरेटेड पंजीकरण संख्या और पासवर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा और स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
फॉर्म भरे और ‘भुगतान’ टैब पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म को सेव करें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button