
दुर्ग / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया हेमलता निषाद पति जितेन्द्र निषाद निवासी ग्राम समोदा के लिखित रिपोर्ट पर कि उसके घर के आलमारी में रखे लगभग डेढ़ लाख रूपये का गहने जिसमें एक नग सोने का गुलबंध, एक नग सोने का अंगुठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का गेहुदाने, सोने का एक नग झुमका लगभग दो तोला, एक नग चांदी का करधन, एक नग चांदी का चाबी गुच्छा दो नग पायल, लगभग आधा किलो जिसका अनुमानीत कीमत लगभग 150000 रूपये है। पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को इसकी सूचना दिया गया।
जो पुलिस अधिक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा, अतिरीक्त पुलिस अधिक्षक संजय ध्रुव, नगरपुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा एवं थाना प्रभारी पुलगांव तापेश्वर सिंह नेताम के निर्देशन में चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के नेतृत्व में एक टिम गठित कर अज्ञात चोर के पता साजी हेतु किया गया जो विवेचना दौरान प्रार्थीया के अपने देवरानी निशा निषाद जो उसके घर के बगल में रहती है पर संका जाहीर किया गया जो संदेही को हडबंध अर्जुदा से तलब कर पूछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार कि एवं चोरी के गहने मेसे एक अंगुठी एक पायल और चाबी गुच्छा को अपनी मौसी को दी थी और बाकी गहने अपने मौसी के कहने पर अपने घर में रखी थी । जो सभी गहनो को आरोपीया निशा निषाद और चमेली से बरामद कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर सउनि शशिकांता साहु, प्रधान आरक्षक पुनेश साहु, आरक्षक प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कुश्वाहा, नरेश यादव आरक्षक वसीम खान, महिपाल यादव महिला आरक्षक आशा लकडाका योगदान रहा ।
नाम आरोपी:-
(1) निषा निषाद पति राकेश निषाद उम्र 20 साल साकिन समोदा (2) चमेली निषाद पति द्वारीका निषाद उम्र 30 साल साकिन दुर्ग
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे