अपराधछत्तीसगढ़

शराब के नशे में तालाब में डूबा युवक :भाई के कहने पर नहीं गया घर, अगली सुबह तैरती मिली लाश…

छत्तीसगढ़ के भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक 48 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक ने अधिक मात्रा में शराब पी हुई थी और नशे की हालत में तालाब में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजनों ने उसके शव को तालाब में तैरते हुए पाया तो पुलिस को सूचना दी। पुरानी भिलाई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि उमदा शराब दुकान के पास स्थित तालाब में किसी का शव तैर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। तब तक वहां मृतक के परिजन भी पहुंच गए थे। उन्होंने उसकी पहचान विक्रम साहू निवासी जरवाए के रूप में की। शराब भट्ठी के पास पान ठेला चलाने वाले युवक ने बताया कि बुधवार शाम को विक्रम साहू शराब भट्ठी आया था। उन्होंने वहीं बैठकर जमकर शराब पी और वहीं सो गया। वह इतने नशे में था कि चल नहीं पा रहा था। पानी भी काफी तेज बरस रहा था। बरते पानी से बचने के लिए वो तालाब की तरफ गया। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा।

बड़े भाई के कहने पर नहीं गया घर

विक्रम साहू की शादी नहीं हुई। वो अपने भाई और पिता के पास ही रहता खाता है। वो जितना कमाता है उसे शराब के नशे में उड़ा देता है। विक्रम के भाई शंकर लाल ने बताया कि बुधवार शाम वो अपने दामाद के साथ शराब पीने उम्दा शराब भट्ठी गया था। वहां उसने देखा विक्रम शराब के काफी नशे में है। इस पर शंकर ने विक्रम को साथ में घर चलने के लिए कहा। विक्रम ने बाद में आने की बात कही तो शंकर अपने घर चला गया। जब पूरी रात वो घर नहीं आया तो सुबह परिजन उसे खोजने उम्दा शराब भट्ठी के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि तालाब के पास भीड़ लगी है। पास जाकर देखा तो विक्रम का शव तालाब में तैर रहा था।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button