छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की सर्किट हाउस में आयोजित बैठक अवैधानिक, विधानसभा दावेदारों ने की आपत्ति

दुर्ग: दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आज एक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल द्वारा सर्किट हाउस में आयोजित की गई। यह बैठक विधानसभा प्रत्याशियों के दावेदार लोगों की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने हेतु रखी गई थी। इस बैठक की भनक लगते ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार प्रत्याशियों ने सर्किट हाउस पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई ।

मदन जैन ऋषभ जैन देवेश मिश्रा, भुवनेश साहू दुष्यंत देवांगन पोषण साहू कमलेश नागरची, प्रमोद साहू राजेश नायक, केशव सिन्हा,संजय धनकर 11:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचे और इस बैठक पर आपत्ति की। मदन जैन,देवेश मिश्रा बैठक खत्म होते ही जब सर्किट हाउस डाइनिंग हॉल पहुंचे,और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल से बैठक पर आपत्ति दर्ज कराई,तो पहले तो वे हड़बड़ा गए उसके बाद कहा कि मैं अध्यक्ष हूं,जब चाहे जहां कभी भी बैठक कर सकता हूं ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देश की प्रति दिखाते हुए देवेश मिश्रा ने कहा कि यह बैठक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 से 29 अगस्त तक 4 दिनों के अंदर कर लिया जाना था और बैठक में ही लिफाफा सीलबंद कर अनुशंसा के साथ साथ सभी दावेदारो के नाम 31 अगस्त तक भेजे जाने है। तब भी वे बातों को टाल गए और शिकायत कर दो, कहने लगे।

यही नहीं रक्षाबंधन पर्व के दिन गुपचुप कुछ अपने खास लोगों की बैठक सर्किट हाउस में बुलाना, जिनमें से कुछ लोग कांग्रेस कमेटी के अधिकृत 31 सदस्यों में भी नहीं है,और 4 दिन पर्याप्त समय होने के बावजूद समय खत्म होने के पश्चात् आनन फानन में मात्र 17 लगभग जिला कांग्रेस के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक कर प्रस्ताव तैयार करना पूरी तरह अवैधानिक,विवादास्पद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस अवैधानिक बैठक के विरुद्ध सभी दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी शैलजा जी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अवगत कराया है, और उचित कार्यवाही की मांग की है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button