अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग ग्रामीण विधायक और नगर निगम के खिलाफ हुआ जंगी प्रदर्शन…

दुर्ग। रिसाली नगर निगम सहित पूरे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटालों, विकास कार्यों में लापरवाही, जन समस्याओं की अनदेखी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आमजन और कार्यकर्ताओं के हुजूम लेकर रिसाली नगर निगम में हल्ला बोला। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधायक के खिलाफ तैयार आरोप पत्र के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया था। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने रिसाली में विशाल जनसभा की, उसके बाद नगर निगम की ओर पैदल कूच किया जिसमें रिसाली शहर के साथ-साथ अंजोरा और उतई के भी कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तीन-तीन बैरिकेडिंग की गई थी लेकिन कार्यकर्त्ता तीनों बेरिकेड्स को तोड़ते हुए नगर निगम परिसर के अंदर पहुंच गए, निगम आयुक्त की गैर मौजूदगी में नगर निगम परिसर में ही बैठकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

दुर्ग ग्रामीण विधायक और नगर निगम के खिलाफ हुआ जंगी प्रदर्शन...

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रवास पर बिहार से आए बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि महादेव सट्टा व मनी लांड्रिंग के सिलसिले में 40 एफआईआर हुई है, कई आईपीएस अफसरों से पूछताछ हो रही है, उन्होंने पूछा कि ये विभाग तो गृह मंत्री का ही है, तो फिर इसमें पुलिस की भागीदारी को क्या माना जाए।

जिला भाजपा जितेंद्र वर्मा ने कहा ताम्रध्वज साहू केवल कहने भर के गृह मंत्री है वास्तव में छत्तीसगढ़ में कोई गृह मंत्री है ही नहीं। स्थानीय विधायक जब गृह मंत्री हो तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति चाक-चौबंद होनी चाहिए लेकिन ताम्रध्वज साहू की आंखों के सामने गांव गांव में बेतहाशा शराब बिक्री चल रही है, जिसके कारण परिवार टूट रहे हैं, माताएं बहने त्रस्त हैं। गांव गांव में अवैध शराब के अड्डे कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं। जुआ सट्टा पर कोई नियंत्रण नहीं है असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, गांव की शांति दिन प्रतिदिन खत्म होती जा रही है, आज ग्रामीण अंचलों में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह होती जा रही है। गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद लगातार बढ़ते अपराध यहां की जनता को आतंकित कर रहे हैं, असामाजिक एवं गुंडा तत्वों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न है, पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के बजाय वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहती है।

दुर्ग ग्रामीण विधायक और नगर निगम के खिलाफ हुआ जंगी प्रदर्शन...

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई और अंजोरा क्षेत्र के सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि मालिकों और पट्टाधारकों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। मुआवजा देने में घालमेल किया जा रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जल जीवन मिशन का कार्य कई स्थानों पर पूर्ण हो चुका है परंतु जानबूझकर उद्घाटन रोक दिया गया है जिससे नगरीय निकाय क्षेत्रों के लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को निष्क्रियता, भ्रष्टाचार और क्षेत्र व जनता की अनदेखी आने वाले समय में बहुत भारी पड़ेगी, ऐसे जनप्रतिनिधि को दुर्ग ग्रामीण की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कहा कि ताम्रध्वज साहू के विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास तो नहीं हुआ लेकिन उनके परिजनों, आसपास के लोगों और बिचौलियों का विकास जरूर हुआ है।

पूर्व मंत्री रमशिला साहू ने निगम के बीजेपी पार्षद के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा क्षेत्र में कागज में काम हुआ है जमीन पर काम ही गायब हो गया है और पैसे का फर्जी आहरण होने का आरोप लगाया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू ने कहा मैं भी मंत्री रहा हूं, गृह मंत्री का क्या पावर होता है मुझे पता है, गृहमंत्री चाहे तो दो दिन में सट्टा, गांजा, चोरी डकैती, लूटपाट पर रोक लगा सकता है, लेकिन उनके संरक्षण में ही यह सब हो रहा है।

दुर्ग ग्रामीण प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि रिसाली निगम आयुक्त को राजनीति का चस्का चढ़ा है, कांग्रेस के तलवा चाटने का इतना ही शौक है, तो इस्तीफा दीजिए और
उतरिए किसी वार्ड में फिर आपको दिखाते हैं। उन्होंने गृहमंत्री से सवाल किया आपने और आपकी सरकार ने जो 2018 में 36 वादे किए उसमे कितने पूरे हुए, आपके सरकार के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कबूला है बस 12 वादे पूरे हुए हैं, 12 आधे अधूरे पूरे किए गए हैं और 12 पूरे ही नहीं किए गए। जब 24 वादे पूरे नहीं हुए हैं उसके लिए आप मतदाताओं के घर किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे।

जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि गरीबों को पट्टा देने का वादा किया गया था लेकिन पट्टा वितरण बंद है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ताकतवर मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए छलावा साबित हुए हैं।

कार्यक्रम को भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, माया बेलचंदन ने भी संबोधित किया। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे ने किया। उपस्थित भाजपा नेताओं में जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, शैलेंद्र शेंडे, निरुपमा चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, महेश वर्मा,मंडल महामंत्री मंडल महामंत्री पुरान देशमुख, शिव निषाद, सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकर, राजू जंघेल, दशरथ साहू, मुकेश बेलचंदन, लिकेश्वर बघेल, विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रवीण यदु, सोशल मीडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, अजीत चंद्राकर, करण कनौजिया, सुरेश देशमुख, शोभना परहाड, संस्कृति वर्मा, रुकमणी साहू, सविता धवस, धर्मेंद्र भगत, विधि यादव, माया यादव रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button