careerJobsकैरियरजॉबरोजगार

Career in ISRO: कैसे तैयार होती है साइंटिस्ट की फैक्ट्री, किसे मिलता है इसरो में काम करने का मौका…

Career in ISRO : इसरो का मिशन चंद्रयान -3 आजकल सुर्खियों में है. चंद्रयान – 3, 24 अगस्त 2023  को चंद्रमा पर लैंड हुआ है. यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि में इसरो में काम कर रहे बहुत से साइंटिस्टो का हाथ है. जिसने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है. यह भारत के लिए गौरव और सम्मान की बात है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि साइंटिस्ट की फैक्ट्री कैसे तैयार होती है. इसरो में काम करने के लिए किसे मौका मिलता है.

बता दें कि स्पेस साइंटिस्ट दो तरह के होते हैं फिजिसिस्ट और एस्ट्रोनॉमर. स्पेस साइंटिस्ट वे हैं, जो थ्योरेटिकल कांसेप्ट और प्रयोगशाला उपकरणों के लिए काम करते हैं, जबकि एस्ट्रोनॉमर वे हैं जो आकाशगंगाओं, सितारों आदि से संबंधित ब्रह्मांड में रिसर्च करते हैं.

स्पेस साइंटिस्ट कैसे बने ?

इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए इंजीनियरिंग या साइंस का कोर्स करना होगा. आमतौर पर इसरो मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में कोर्सेज या एस्ट्रोनॉमी विज्ञान, भौतिकी या गणित में पीएचडी उम्मीदवारों की भर्ती करता है. स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता के साथ बहुत सी बातों की समझ होनी चाहिए. इसके लिए ऐसे शुरुआत होती है.

  • सबसे पहले 12वीं में PCM विषयों से पास होना जरूरी है. गणित के साथ फिसिक्स का भी कंसेप्ट क्लियर होना चाहिए.
  • 12वीं में 75% से पास होने के बाद जेईई एडवांस और जेईई मेन में से इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन लेना होगा.
  • छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रेडियो इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में बीटेक या बीई करना चाहिए.

स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल्स :

  • लगन : स्पेस वैज्ञानिक को अपने लक्ष्य तक पहुंचने लिए जुनून और मेहनत की जरूरत होती है .
  • प्रैक्टिकल ज्ञान : किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान होना जरूरी है. वैज्ञानिकों को नई- नई चीजों की खोज करनी होती है जिसके लिए उन्हे प्रैक्टिकल ज्ञान जरूरी है.
  • भाषा : अपनी मातृभाषा के अलावा अन्य भाषाओं का ज्ञान होना स्पेस साइंटिस्ट में जरूरी है. तभी वो दूसरे देश के साइंटिस्ट से रिसर्च से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
  • रिसर्च पेपर पढ़ने की आदत : देश- विदेश के महान वैज्ञानिको के रिसर्च पेपर पढ़ना बहुत जरुरी है. इससे आपको कई नई जानकारियां मिलेंगी.

12वीं के टॉप कोर्स :

  • B.Tech in Aerospace Engineering
  • B.Tech in Avionics Engineering
  • B.Tech+M.S./M.Tech
  • Bachelor’s in Physics (BSc Physics)
  • Masters in Physics (MSc Physics)
  • PhD in Physics
  • B.Tech. in Engineering Physics + M.S. in Solid
  • State Physics, Astronomy, Earth System Science/
  • M.Tech in Optical Engineering
  • M.Tech in Electronics, Electrical, Mechanical and
  • Computer Science
  • PhD in Aerospace Engineering

टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम :

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • टोक्यो यूनिवर्सिटी
  • म्यूनिख लुडविग मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटी
  • मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी
  • टोरंटो यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button