“भारत मेरे साथ” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…
इसाफ़ स्माल फायनेन्स बैंक, दुर्ग द्वारा 25 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री महावीर जैन विद्यालय, शिक्षक नगर, दुर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल को सामने लाने के लिए उत्सुकता से भाग लिया।
राष्ट्रीय स्तर की इस पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य “Celebrate art and strengthen our bond with the community” के अंतर्गत “भारत मेरे साथ (India with me)” विषय पर पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस आयोजन में इसाफ़ बैंक द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस प्रतियोगित में सभी वर्गों के चित्र, राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु भेजे जाएंगे। इस प्रतियोगिता को दो कैटेगरी, जूनियर (कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी) तथा सीनियर (कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थी) में विभाजित किया गया था। कलरिफाई स्टोरीज़ विथ कलर्स – 2023 सीज़न 2, 14 अगस्त से 15 सितम्बर 2023 तक संपन्न किया जाना है।
स्कूल की ओर से (प्राचार्या) सुश्री प्रभा वर्मा, (एच आर) पारस जैन, प्रशांत जोशी, सुश्री प्रज्ञा जैन, सुश्री रश्मि श्रीवास्तव एवं इसाफ़ बैंक की ओर से (ब्रांच मैनेजर) सुश्री मोनिका देवांगन, (असिस्टेन्ट मैनेजर) सुश्री नूपुर ढोके एवं सौरभ पाटणकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे