छत्तीसगढ़दुर्ग

सीएसपीडीसीएल के नये विद्युत उपकेंद्र खामभाट का विधायक गुण्डरदेही ने किया लोकार्पण…

लगभग 26 ग्रामों के 3950 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

दुर्ग- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बालोद के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम खामभाट में दिनांक 25 अगस्त 2023 को नये 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) का लोकार्पण किया गया। उपकेंद्र का लोकार्पण संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद के करकमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुण्डरदेही विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं ग्रामीणों तथा किसानों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए और ग्रामीणों तथा किसानों की मांग पर शासन के सहयोग से यहां सबस्टेशन बनने का कार्य पूर्ण हो सका। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि खामभाट में नया उपकेंद्र बन जाने से 26 ग्रामों के 3950 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी। उन्हें लो वोल्टेज एवं विद्युत व्यवधान से भी निजात मिलेगी। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, किसान भाइयों एवं ग्रामीणों को विद्युत संबंधी समस्याआंे से राहत मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के अध्यक्ष जागृत सोनकर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा “भेंट मुलाकात” कार्यक्रम के दौरान ग्राम खामभाट में 33/11 के.व्ही. नये उपकेन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई थी। उनकी घोषणा पर अमल करते हुए पॉवर कंपनी ने यह कार्य पूरा किया और बहुत खुशी की बात है कि आज इस उपकेंद्र का लोकार्पण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परसुली एवं जेवरतला से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसमें 11 के.व्ही.साल्हे फीडर की लम्बाई लगभग 90 किमी है।

जेवरतला उपकेन्द्र में पावर ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने के कारण क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या हो रही थी, जिससे निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत ग्राम खामभाट में लगभग 03 करोड़ 67 लाख की लागत से 05 एम.व्ही.ए. क्षमता के नये उपकेन्द्र की स्थापना की गई है । श्री जामुलकर ने बताया कि इस उपकेन्द्र के लिए 15.21 किमी. 33 के.व्ही. लाईन, 04.14 किमी. 11 के.व्ही.लाईन का प्रावधान किया गया है। अब पूर्व से विद्यमान चार फीडरों साल्हे फीडर, जेवरतला, बस्ती फीडर व अटल ज्योति पंप फीडर की लम्बाई तथा लोड कम होगा, जिससे उपभोक्ताओं तथा किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य डौण्डीलोहारा केजूराम सोनबोइर, ग्राम पंचायत फुलसुंदरी के उपसरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता बालोद संभाग टी.एल.सहारे, कार्यपालन अभियंता परियोजना संभाग पी.के.शर्मा, सहायक अभियंता द्वय टी.एस.भाटिया एवं के.एस.मरकाम, कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश ध्रुव एवं सुश्री अंजलि ठाकुर तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। खामभाट मंे नया उपकेंद्र बन जाने से ग्रामीण एवं क्षेत्र की जनता हर्षित हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन एवं पॉवर कंपनी का आभार व्यक्त किया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button