छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

निगम 22 लाख खर्च कर बना रहा है गणेश मंच मिल पारा में डोम शेड…

विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल व जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने किया भूमिपूजन

दुर्ग /  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38 मिलपारा गणेश मंच में डोम शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल व जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू द्वारा छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद,एमआईसी अब्दुल गनी,सदस्य ऋषभ जैन,पार्षद सुश्री नीता जैन,अजय मिश्रा के मौजूदगी में किया गया।इस अवसर पर उपस्थित किशोर ठाकुर,आनंद जैन,कौशल किशोर सिंह,रतन निषाद के अलावा वार्ड नागरिकगण रहे।

जानकारी के मुताबिक डीएमएफ मद के राशि 22 लाख की लागत से डोम शेड का निर्माण कार्य किया जाना है।वार्ड 38 में आवश्यकता के अनुसार पार्षद व रहवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर भूमिपुजन किया गया डोम शेड निर्माण कार्य को जल्द शुरू कर दिया जाएगा।भूमिपूजन के दौरान मौजूद लोगों ने विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त किया।विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं।

इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द डोम शेड निर्माण कार्य को करवाने की बात कही।विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल जनहित में जनसुविधा विस्तार के लिए किये जा रहे कार्य।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवक्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके बाद मिलपारा स्थित व्यापार काम्प्लेक्स का विधायक व महापौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button