
दुर्ग / ज्ञात हो कि प्रार्थी सागर कुमार निवासी राजीव नगर सुपेला का छोटा भाई नाबालिक बालक दिनांक 24.08.2023 को दोपहर करीबन 01.30 बजे अपने सायकल से सुपेला से घर आ रहा था। जैसे ही वह चन्द्रा मौर्या सुपेला के पास पहुंचा उसी दौरान एक स्कूटी में सवार दो अज्ञात व्यक्ति मोबाईल मांगने लगे बालक द्वारा मना करने पर दोनो गाल में हाथ झापड़ से मारपीट करते हुए मोबाईल रेडमी 9-ए लूट कर ले गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में लूट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी कर त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही सुपेला पुलिस द्वारा संदेही के हुलिया के आधार पर पता तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर सूचना मिला की पीले रंग स्कूटी में दो व्यक्ति चोरी का मोबाईल बिक्री करने आकाश गंगा सुपेला आये है।
सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनो संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी करण राव अपने नाबालिक बालक साथी के साथ मिलकर लूट कारित किया है। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाईल घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं 02 अन्य मोबाईल कीमती 80,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी करण राव को आज दिनांक 25.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरी. तेजराम कंवर, लखेश गंगेश, सतीश साहू, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. अमर सिंह, आर. राजेश हनोटे, सूर्यप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र. – 687/2023
धारा – 394 भादवि
जप्ती – 03 नग मोबाईल एवं स्कूटी कीमती 80,000 रूपये।
आरोपी – करण राव पिता स्व. मुरली राव उम्र 20 साल निवासी सेक्टर-2 सडक 14 क्वा. नं. 34 के बीच झोपड़ी थाना भिलाई भट्टी जिला-दुर्ग। एवं नाबालिक बालक
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे