छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

नेशनल हाईवे – 53 में लहराते हुए ट्रक को हाईवे पेट्रोलिंग 03 द्वारा चरोदा के पास रोका गया

दुुर्ग:- पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, सतीष ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग को हाईवे में चलने वाले भारी वाहनो तथा अन्य वाहनों को लगातार पेट्रोलिंग कर शराब सेवन कर वाहन चलाले वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी दौरान आज दिनांक को 28 अगस्त को नेशल हाईवे 53 में दोहपर करीबन 15.03 बजे चरोदा के पास रायपुर से दुर्ग मार्ग में एक ट्रक क्रं एम.एच. 36 एफ 2545 लहराते हुए आते देखकर हाईवे पेट्रोलिंग 03 के कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रक को सतर्कतापूर्वक रूकवा कर ट्रक चालक का ब्रेथएनेलाईजर मशीन के चेक किये जाने पर 318 एमजी शराब का सेवन करना पाया गया।

जिस पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जायेगा ट्रक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। यातायात पुलिस इस वर्ष 2023 में शराब सेवन कर वालन चालन करने वाले कुल-207 चालक के विरूद्ध कार्यवाही .20,70,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button