दुर्ग / जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक, राजीव शर्मा (रा.पु.से.) एवं विश्वदीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्न में निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयु दुर्ग एवं निरीक्षक ममता अली प्रभारी थाना नेवई के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू व थाना नेवई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक व्यक्ति लाभ प्राप्त करने की अवैध रूप से प्रतिबंध मादक औषधि सिरप लेकर जा रहा है की सूचना पर एसीसीयु दुर्ग एवं थाना नेवाई पुलिस कि संयुक्त टीम द्वारा टीडीएस 2 मरोड़ा सेक्टर पुलिया के पास घेराबंदी कर मुकेश वर्मा नामक व्यक्ति को NOVOGEN कंपनी का सिरप Rx Codeine Phosphate Triprolidine Hydrochloride Syrup RESOFT GOLD cough syrup 100 ml की कुल 238 नग प्लास्टिक शीशी में कुल मात्रा 23800ml कीमती 46410 रूपये, प्रतिबंधित नशीली मादक औषधि सिरप बिक्री रकम 400 रूपये एवं मोटर सायकल बजाज कंपनी प्लेटिना क्रमांक CG 07 BG 7582 कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 61810 रूपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना नेवई से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक अनूप शर्मा उपेंद्र यादव, शाहबाज खान, जुगनू सिंह समीम खान, पन्ने लाल , संतोष गुप्ता एवं थाना नेवई से सउनि गंगाराम यादव, रामचंद्र कंवर प्रधान आरक्षक राजेश देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी-
1. आरोपी मुकेश कुमार वर्मा पिता दीनबंधू वर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन क्वाटर नंबर 17-A, K पाकेट वार्ड 11 मरोदा सेक्टर थाना नेवई
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे