छत्तीसगढ़भिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिले में अब तक 575.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग / जिले में 1 जून से 24 अगस्त तक 575.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 740.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 326.5 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 523.2 मिमी, तहसील धमधा में 570.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 589.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 702.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 24 अगस्त को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 9.3 मिमी, तहसील पाटन में 1.0 मिमी, तहसील बोरी में 8.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 4.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 12.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

आबकारी विभाग ने शिकायत दर्ज करने हेतु जारी किया टेलीफोन नंबर

दुर्ग / आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आबकारी विभाग ने पूर्व तैयारी शुरू कर दिया है। जिले में संदिग्ध स्थानों, मार्गों एवं रेल्वे स्टेशनों पर लगातार जांच की कार्यवाही किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथााम हेतु आम नागरिकों के लिए शिकायत दर्ज कराए जाने हेतु टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त शिकायत नंबर के माध्यम से कोई भी नागरिक अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विक्रय, धारण एवं परिवहन की शिकायत विभाग से किसी भी समय दर्ज करवा सकते हैं। आबकारी विभाग द्वारा टेलीफोन नंबर 24 घण्टे संचालित होगा। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा।

वर्ष 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश

28 अगस्त से 6 सितम्बर तक

दुर्ग / भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित राष्ट्रीय छात्र शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) के दिशा निर्देशों के अनुसार छ.ग. शासन द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे है। एनईएसटीएस द्वारा वर्ष 2023-24 के निर्देशों के अनुरूप कक्षा 6वीं में प्राक्चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार कर प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही थी। एलडब्ल्यूई जिलों में विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने से भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के पत्र दिनांक 16 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।

भारत सरकार के नवीन दिशा निर्देश अनुसार जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिलों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु मेरिट सूची प्रदान की जायेगी तथा विद्यालयों में 28 अगस्त 2023 से 06 सितंबर 2023 तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश सूचना नियमावली वर्ष 2023-24 में वांछित अभिलेख के साथ विद्यालय में उपस्थित होना होगा। वांछित अभिलेखों के अभाव में प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा।

नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करने पर तीन संस्थाओं को 20-20 हजार रूपए का अर्थदण्ड

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आर्शीवाद नर्सिंग होम जी.ई. रोड सुपेला भिलाई के संचालक द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत लायसेंस की अवधि समाप्त होने उपरांत भी लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन नहीं किये जाने एवं बिना किसी पूर्व अनुमति के संस्था स्थानांतरित करने पर नर्सिंग होम एक्ट की धारा 12 (क) (1) के तहत 20 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है। इसी प्रकार आधुनिक कंपिंग हिजामा थैरेपी भिलाई एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल जामुल भिलाई दोनों संस्थाओं के संचालकों द्वारा बिना नर्सिंग होम एक्ट लायसेंस व बिना नर्सिंग होम एक्ट में पंजीयन के मरीजों का उपचार करते हुए पाये जाने पर संस्थाओं को भी नर्सिंग होम एक्ट की धारा 12 (क) (1) के तहत 20-20 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है। साथ ही उन्होंने लायसंेस प्राप्त होने तक उक्त तीनों संस्थाओं का संचालन बंद रखना निर्देशित किया है। दण्डित जुर्माना राशि नोटिस जारी हाने के 5 दिन के भीतर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग में जमा की जाएगी।

ज्ञात हो कि नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आर्शीवाद नर्सिंग होम भिलाई संचालक द्वारा नर्सिंग होम एक्ट तहत लायसेंस की अवधि समाप्त होने के उपरांत निर्धारित तिथि तक नवीनीकरण आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। इसी प्रकार आधुनिक कंपिंग हिजामा थैरेपी भिलाई के संचालक दीपनारायण शुक्ला के द्वारा बिना किसी चिकित्सकीय पंजीयन के मरीजों का उपचार करते हुए पाया गया एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल जामुल भिलाई में बिना मूलभूत चिकित्सकीय सुविधाओं के अस्पताल का संचालन एवं आयुष चिकित्सक के द्वारा मरीजों का एलोपैथी उपचार करना पाया गया। जो कि नर्सिंग होम एक्ट 2010 एवं 2013 का उल्लंघन है।

नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तारीख 27 अगस्त तक बढ़ी

दुर्ग / छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय और निजी कॉलेजों में वर्ष 2023 शैक्षणिक सत्र में विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाईन 27 अगस्त शाम 5 बजे तक भर सकते है। पहले यह तिथि 24 अगस्त निर्धारित थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इन ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन भर सकते है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग पाठ्यक्रम काउसलिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. देवप्रिय रथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रूपये और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच सौ रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करना होगा। संस्था चयन के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थिंयों को ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद लॉक और सबमिट करने के बाद भी अंतिम तिथि तक परिवर्तन की सुविधा रहेगी। ऐसे आवेदनों में परिवर्तनों के लिए एडिट शुल्क एक हजार रूपये अतिरिक्त जमा करना होगा। एडिट करते समय ई-मेल और मोबाईल नम्बर परिवर्तनीय नहीं होंगे। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी प्राप्त की जा सकती है।

7 विकास कार्यो के लिए 22 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प अनुसार जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन द्वारा 7 कार्यो के लिए 22 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यो के संपादन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा पाटन अंतर्गत ग्राम तेलीगुण्डरा में नेतराम घर से विरेन्द्र पटेल के घर तक तथा रमाकांत पटेल के घर से बांधापारा पुत्री चौक तक सी.सी.रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपए, ग्राम जामगांव (एम) में रोड समतलीकरण हेतु 2 लाख रूपए, ग्राम खम्हरिया कु. में ग्राम पंचायत खम्हरिया के लीम चौक चबुतरा में स्टील रेलिंग और काला पत्थर लगाने के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम सावनी में बड़े तालाब में निर्मलाघाट निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, ग्राम अरसनारा में मिट्टी कार्य वाले मुक्तिधाम प्रतिक्षालय (भाठापारा) शेड के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए एवं ग्राम तेलीगुण्डरा के वार्ड क्रमांक 04 में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 07 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

दुर्ग 24 अगस्त 2023/ जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा ग्राम पंचायत कुटेलाभाटा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदिकाएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 सितम्बर 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

831 से अधिक पदों के लिए 02 सितम्बर को विशेष मेगा प्लेसमेंट ड्राइव

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत जिले में आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी आवेदकों के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष मेगा प्लेसमेंट का आयोजन समय प्रातः 10.30 बजे से 02 सितम्बर 2023 को संजय रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज कोहका भिलाई में किया जाएगा। विशेष मेगा प्लेसमेंट में नियोजक टाटा मोटर ( एचपी क्वेस का. लिमि.), बजाज मोटर, एसकेएचवाय टेक प्रा.लि., एडविक हाई टेक प्रा.लि., स्टील इंफ्रा साल्यूशंस प्रा.लि., पॉलीरब कूपर स्टेंडर्ड एफटीएस प्रा.लि., रोंच पॉलीमर्स प्रा.लि., सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई आयरन एण्ड स्टील प्रोसेसिंग का. प्रा.लि., कोठारी इंजीनियरिंग वर्क, न्यू एलेनबेरी वर्क्स, डोज्को इंडिया प्रा.लि., भवानी एण्ड कंपनी एवं जेएनएस इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के लिए 831 से अधिक पद रिक्त हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट केम्प ड्राइव में उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव के संबंध में जानकारी के लिए मॉडल कॅरियर सेंटर, दुर्ग के फेसबुक पेज पर लॉगिन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु फेसबुक पेज पर दिये गये गुगल लिंक bit.ly/placementcampregistration पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button