छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

हमर बेटी हमर मान: बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग सुरक्षा के साथ करे…

हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है। आज दिनांक 22/08/2023 को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार एवं पुलिस अधीक्षक iucaw श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा mile stone खपरी दुर्ग में अध्ययन करने वाले बालक बालिकाओं को आज हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l

हमर बेटी हमर मान केतहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर और अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि यह सलाह दी गई हैल और साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र में गाड़ी नही चलाने की सलाह दी गयी l

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button