दुर्ग / प्रदेश के गृह मंत्री, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू आज स्वामी विवेकानंद सभागार में खाद्य विभाग के अंतर्गत राशन दुकान संचालक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन दुकान संचालकों द्वारा बखूबी संचालन किया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पीडीएस खाद्य सुरक्षा की एक जरूरी एवं सफल योजना के रूप में सामने आई है।
यह योजना न केवल सामान्य दिनों में बल्कि कोविड के समय में भी लोगों की जीवनरेखा के रूप में काम किया। मंत्री श्री साहू ने सभी को इस कठिन दौर पर अपना महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, श्रम कल्याण मंडल उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, जिला खाद्य अधिकारी सी.पी.दिपांकर, राशन दुकान संचालक सहित खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री साहू ने कहा कि जितने भी विकास के कार्य हैं उनको तो संचालित किया ही जा रहा है। साथ में कॉपरेटिव सोसायटी, राशन दुकान, गौठान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जितनी भी संस्थाएं हैं, उनसे भी भेंट मुलाकात किया जा रहा है। मंत्री श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाएं है, उसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अपना एक अलग स्थान है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली बहुत अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है और यह आप लोगों की मेहनत और समर्पण का फल है।
आप लोगों की बहुत सारी विसंगतियां एवं समस्याएं हैं इसके बावजूद आप लोगों के द्वारा इसका सफल संचालन किया जा रहा है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को खाद्य अधिकारियों ने वेतन विसंगति एवं राशन दुकान संचालकों ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपा।
इस दौरान मंत्री श्री साहू ने खाद्य विभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में कार्यरत संचालकों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सुचारू रूप से संचालन किए जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे