छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सेना विभाग के अंतर्गत जिला में भण्डार निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी…

दुर्ग / नगर सेना विभाग के अंतर्गत जिला-दुर्ग में भण्डार की निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 08 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को समय 11.00 बजे केन्द्रीय विद्यालय के बाजू में न्यू कैम्प कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं दुर्ग में की जावेगी। जिला सेनानी, नगर सेना, दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार निष्प्रयोज्य घोषित सामग्रियों में होमगार्ड जवानों की वर्दी सामग्री फुलपेन्ट, कमीज, टोपी, जूते, मोजे, कंबल, दरी, मच्छरदानी, पलंग, किट बाक्स तथा अन्य अनुपयोगी सामान भी शामिल है।

सम्पूर्ण सामग्री को नीलामी के एक दिवस पूर्व कार्यालयीन समय में देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने से पूर्व 1000/- रूपए (एक हजार रूपए) मात्र प्रतिभूति के रूप में नगद जमा करना अनिवार्य है। जिन खरीददारों की बोली स्वीकार नहीं होगी। उन खरीददारों की जमा राशि वापस कर दी जावेगी।

खरीददार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किये जाने तथा बोली की जमा राशि प्राप्त करने पर सम्पूर्ण सामग्रियों को उसी दिन उठाना होगा ऐसा न करने की स्थिति में खरीददार की प्रतिभूति राशि राजसात की जावेगी। बोली लाट में जहा है, जैसा है, जितना है, के आधार पर स्वीकार होगी। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति के अधिकार नीलामी कमेटी को होगा ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button