व्यापार

PF Interest : पीएफ खाते में क्‍यों नहीं आया ब्‍याज का पैसा! टि्वटर पर लोगों ने पूछा सवाल तो EPFO ने क्‍या दिया जवाब

PF Interest : नौकरीपेशा हर कर्मचारी को हर साल अपने पीएफ खाते में ब्‍याज (PF Account Interest) आने का इंतजार रहता है. वैसे तो सरकार और कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने वित्‍तवर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते पर ब्‍याज दर बढ़ा दी है. इस बार पीएफ खाताधारकों को 8.15 फीसदी की दर से ब्‍याज दिया जाएगा. लेकिन, दिक्‍कत ये है कि अभी तक ज्‍यादातर खाताधारकों को ब्‍याज नहीं मिला है. इस बारे में कई यूजर्स टि्वटर पर ईपीएफओ से सवाल भी पूछ रहे हैं.

दरअसल, पीएफ खाते पर ब्‍याज 31 मार्च 2023 तक जमा पैसों पर ही दिया जाना है. बावजूद इसके 5 महीने बीत जाने पर भी अब तक बहुत से खाताधारकों को ब्‍याज का पैसा नहीं मिला है. इस बारे में जब लोगों ने टि्वटर पर ईपीएफओ से सवाल पूछा तो जवाब में काफी उम्‍मीद मिली. हालांकि, लोगों का गुस्‍सा कम नहीं हो रहा और वे लगातार पीएफ पर ब्‍याज को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

 

लोगों में दिख रहा गुस्‍सा

टि्वटर पर @rakeshkumarg17 अकाउंट से एक यूजर ने पूछा कि आखिर क्‍यों ईपीएफ डिपार्टमेंट हर साल ऐसा ही करता है. संगठन सिर्फ ब्‍याज क्रेडिट करने का गाना गाता रहता है, जबकि कभी भी इसे समय पर खाते में नहीं डालता है. अगर कोई कंपनी पीएफ में पैसे डालने में देरी करती है तो उस पर पेनाल्‍टी लगाई जाती है, लेकिन खुद देर से ब्‍याज जमा करने पर कोई जुर्माना नहीं भरते हैं.

 

पूछ रहे तरह-तरह के सवाल

@imphantush आईडी से निखिल शाह ने वित्‍त मंत्रालय से पूछा कि क्‍या 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की जिम्‍मेदारी अभी जिंदा है. तो फिर समय पर ईपीएफ का ब्‍याज दिलाने की जिम्‍मेदारी किसकी है. देरी होने पर ईपीएफ पर क्‍या पेनाल्‍टी लगाई जाती है. या फिर इसके लिए कोई सिस्‍टम ही नहीं है. चेतन जैन ने @ChetanJ26880498 आईडी से ईपीएफओ और वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछा कि आप हमारे खाते में पीएफ का ब्‍याज डालना कब शुरू करेंगे. क्‍या इस पर कोई रोशनी डालेंगे आप. हिमांशु अग्रवाल ने @him_agrawal86 आईडी से सवाल किया है कि आखिर पीएफ खाते में ब्‍याज डालने की कोई डेडलाइन है, जैसे आईटीआर और टैक्‍स की होती है. या फिर यह सबकुछ सिर्फ सरकार की दया पर निर्भर करता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button