दुर्ग / जिले में 20 अगस्त 2023 को विश्व मच्छर दिवस का कार्यक्रम रैली एवं बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग सेक्टर 08 भिलाई नगर मे 20 अगस्त 2023 को विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम में रैली का आयोजन किया गया। ब्रीडर चेकर्स पी.एच.डी. के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया। मच्छर से विभिन्न प्रकार की बीमारी की उत्पत्ती के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा एवं बचाव तथा उपचार के बारे मे जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में स्त्रोत नियंत्रण के तहत नाली की सफाई, कुलर, गमला, टायर, नारियल खोल, टंकी प्लास्टिक कंटेनर, जल भराव के क्षेत्र एवं झाडियो इत्यादि में मच्छर के लार्वा का स्त्रोत पाया जाता है। उसे कीटनाशक दवा टेमिफाश, मेलाथियान इत्यादि से विनष्टिकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया क्योकि मच्छर के अलग-अलग प्रजाति जैसे कि संक्रमित मादा एनाफिलीस मच्छर के काटने से मलेरिया रोग संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया रोग (हाथीपाठ) जैसे गंभीर विकृति शरीर में आती है तथा संकमित मादा एडिस मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी होता है।
विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. सी. बी. एस. बंजारे जिला मलेरिया अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मच्छर जनित रोग के बारे मे प्रचार-प्रसार बचाव उपचार तथा सभी को मच्छरदानी का उपयोग करने एवं स्त्रोत नियंत्रण कार्यक्रम अर्न्तगत लार्वा विनष्टीकरण एवं वयस्क मच्छर का विनष्टीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
के. के. यादव जनरल मैनेजर बीएसपी. प्रबंधक भिलाई, ए.के. बॅजारा वरिष्ठ प्रबंधक, मोहन राव सुपरवाईजर मलेरिया विभाग, नितिन भुसारी, हरिशचन्द्र शिवारे, विवके कापरे, एस.के पटेरिया आरके बरगटे, आर. के मसकोले लक्की दुबे के. एन. तिवारी सर्वेलेन्स कार्यकर्ता धनीराम ठाकुर गिरीश बेंजारे किशन यादय एवं जन स्वास्थ्य विभाग से शारत नागराजु महाराणा, अजय खन्ना अशोक चन्द्राकर कृष्णमूर्ति गोपल कृष्ण वर्मा विद्याचरण लहरे एवं भिलाई टाउनशीप के 96 बिजर चेर्कस एवं सुपरवाईजर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व मच्छर दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत रैली एवं बैठक का आयोजन संपादित किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे