छत्तीसगढ़दुर्ग

राजेन्द्र पार्क में 5 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन…

दुर्ग / जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नियमित रूप से सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दुर्ग के राजेन्द्र पार्क में 15 से 19 अगस्त तक 5 दिवसीय छायाचित्र प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में राजेन्द्र पार्क में उपस्थित होकर प्रदर्शनी देखा और शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी से संबंधित सामग्री दी गई एवं शासन के सभी जमीनी कार्यों को दिखाया गया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ कार्य किया गया है। विकास की सुंदर झलक प्रदर्शनी में दिखाई गई है।

प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नयी उद्योग नीति की सफलता, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों एवं विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधित सामग्री भी वितरित की गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button